भांजे पर आया मामी का दिल: पहले की अय्याशी, फिर खौफनाक द End

भरतपुर में एक मामी और उसके भांजे ने एक साथ आत्महत्या कर ली। दोनों की लाशें एक ही फंदे से लटकी मिलीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भरतपुर. अवैध संबंध और प्रेम-प्रसंग ने एक बार फिर से दो परिवार बर्बाद कर दिए। तीन मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं महिला का परिवार सदमे में है। यह घटना राजस्थान के भरतपुर जिले से है, जिसके सच ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। सच था मामी-भांजे का इश्क और फिर उनकी एक साथ सुसाइड करने का…अब दोनों की लाशें लटकी मिली हैं।

एक ही फंदे से लटके मिले मामी और भांजे

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना भरतपुर के कस्बां के अगमा मोहल्ले की है। जहां शादीशुदा मामी और उसके भांजे की लाशें एक ही फंदे से लटकी मिली हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने इश्क में नाकामी की वजह से फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनों की पहचान मामी सीमा (29) और भांजा आकाश (26) के रूप में की है। शनिवार रात को सीमा के किराए के मकान पर पहुंचे थे। रविवार दोपहर जब सीमा के पति लालाराम गुर्जर ने फोन किया तो मकान मालकिन सरोज साहू ने ऊपर जाकर देखा कि दोनों पंखे के कुंदे से लटके हुए मिले।

Latest Videos

दो बच्चों का पिता था भांजा…मामी से करता था प्यार

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को कल शाम मुर्दाघर में रखवाया गया काम पुलिस से पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है उसके बाद आज दोनों शाहू का अंतिम संस्कार कर कर सब परिवार के हवाले कर दिए गए हैं। कामां पुलिस के अनुसार, मृतक आकाश शादीशुदा था और उसके दो वर्षीय पुत्र भी हैं। सीमा का पति पानीपत में ड्राइवरी का काम करता है।

मामी की 13 साल पहले हुई थी शादी

सीमा की शादी करीब 13 साल पहले हो गई थी । उसके एक बेटा और बेटी है । बेटे की उम्र 12 साल और बेटी की उम्र 8 साल है। दोनों अपने ननिहाल में रहकर पढ़ रहे हैं । 2 दिन पहले मां उनसे मिलने ननिहाल गई थी और उसके बाद वापस आ गई थी।‌ एक दिन पहले ही उनके पिता भी उनसे मिलने आया था और वापस पानीपत चला गया था। अब इस घटनाक्रम का खुलासा हुआ है ।‌स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर भांजा अपनी मामी के घर में आता था।

यह भी पढ़ें-सड़क से ऐसी चीज उठा लाया कबाड़ी वाला, अगले ही पल हो गई उसकी मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun