
भरतपुर. अवैध संबंध और प्रेम-प्रसंग ने एक बार फिर से दो परिवार बर्बाद कर दिए। तीन मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं महिला का परिवार सदमे में है। यह घटना राजस्थान के भरतपुर जिले से है, जिसके सच ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। सच था मामी-भांजे का इश्क और फिर उनकी एक साथ सुसाइड करने का…अब दोनों की लाशें लटकी मिली हैं।
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना भरतपुर के कस्बां के अगमा मोहल्ले की है। जहां शादीशुदा मामी और उसके भांजे की लाशें एक ही फंदे से लटकी मिली हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने इश्क में नाकामी की वजह से फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनों की पहचान मामी सीमा (29) और भांजा आकाश (26) के रूप में की है। शनिवार रात को सीमा के किराए के मकान पर पहुंचे थे। रविवार दोपहर जब सीमा के पति लालाराम गुर्जर ने फोन किया तो मकान मालकिन सरोज साहू ने ऊपर जाकर देखा कि दोनों पंखे के कुंदे से लटके हुए मिले।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को कल शाम मुर्दाघर में रखवाया गया काम पुलिस से पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है उसके बाद आज दोनों शाहू का अंतिम संस्कार कर कर सब परिवार के हवाले कर दिए गए हैं। कामां पुलिस के अनुसार, मृतक आकाश शादीशुदा था और उसके दो वर्षीय पुत्र भी हैं। सीमा का पति पानीपत में ड्राइवरी का काम करता है।
सीमा की शादी करीब 13 साल पहले हो गई थी । उसके एक बेटा और बेटी है । बेटे की उम्र 12 साल और बेटी की उम्र 8 साल है। दोनों अपने ननिहाल में रहकर पढ़ रहे हैं । 2 दिन पहले मां उनसे मिलने ननिहाल गई थी और उसके बाद वापस आ गई थी। एक दिन पहले ही उनके पिता भी उनसे मिलने आया था और वापस पानीपत चला गया था। अब इस घटनाक्रम का खुलासा हुआ है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर भांजा अपनी मामी के घर में आता था।
यह भी पढ़ें-सड़क से ऐसी चीज उठा लाया कबाड़ी वाला, अगले ही पल हो गई उसकी मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।