सड़क से ऐसी चीज उठा लाया कबाड़ी वाला, अगले ही पल हो गई उसकी मौत

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक कबाड़खाने में हुए विस्फोट में मज़दूर की दर्दनाक मौत हो गई। बम जैसी वस्तु फटने से मज़दूर के करीब 25 टुकड़े हो गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

श्रीगंगानगर, राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक कबाड़ की दुकान पर बमनुमा वस्तु में अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में काम कर रहे मजदूर हुकमाराम लुहार की मौत हो गई। हादसा मनीष स्वामी की कबाड़ की दुकान पर हुआ, जो सूरतगढ़ के हाइवे पर स्थित है। बताया जा रहा है कि मजदूर के करीब 20 से 25 टुकड़े हो गए , जो पूरी दुकान के आसपास बिखर गए।

 

Latest Videos

एक धमाका हुआ और उड़ गए चिथड़े

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हुकमाराम कबाड़ में पड़ी किसी बमनुमा वस्तु को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान उसमें तेज धमाका हुआ, जिससे उसका शरीर ही उड़ गया। धमाके के बाद दुकान में अफरा-तफरी मच गई। उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन पूरा शरीर ही चिथड़े हो चुका था ।

पुलिस-प्रशासन में इस हादसे से मचा है हड़कंप

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट वाली वस्तु क्या थी। पुलिस का कहना है कि विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

भारत-पाकिस्तान की सीमा से जुड़ा है यह  इलाका

सूरतगढ़ का इलाका भारत-पाकिस्तान की सीमा से जुड़ा हुआ है, जहां अक्सर विस्फोटक सामग्री पाई जाती है। इस क्षेत्र में कई बार पुराने बम और अन्य विस्फोटक चीजें बरामद हो चुकी हैं, जो खेतों या कबाड़ की दुकानों में दबे होते हैं। हाल ही में जैसलमेर में भी ऐसा ही एक बम मिला था, जिसे सेना ने डिस्पोज किया था। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन दोनों ही मामले की जांच कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

 

यह भी पढ़ें-एक झटके में करोड़पति बन जाता चोर, लेकिन पश्चाताप ने जीता हर किसी का मन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...