सड़क से ऐसी चीज उठा लाया कबाड़ी वाला, अगले ही पल हो गई उसकी मौत

Published : Nov 11, 2024, 03:45 PM IST
Suratgarh news

सार

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक कबाड़खाने में हुए विस्फोट में मज़दूर की दर्दनाक मौत हो गई। बम जैसी वस्तु फटने से मज़दूर के करीब 25 टुकड़े हो गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

श्रीगंगानगर, राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक कबाड़ की दुकान पर बमनुमा वस्तु में अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में काम कर रहे मजदूर हुकमाराम लुहार की मौत हो गई। हादसा मनीष स्वामी की कबाड़ की दुकान पर हुआ, जो सूरतगढ़ के हाइवे पर स्थित है। बताया जा रहा है कि मजदूर के करीब 20 से 25 टुकड़े हो गए , जो पूरी दुकान के आसपास बिखर गए।

 

एक धमाका हुआ और उड़ गए चिथड़े

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हुकमाराम कबाड़ में पड़ी किसी बमनुमा वस्तु को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान उसमें तेज धमाका हुआ, जिससे उसका शरीर ही उड़ गया। धमाके के बाद दुकान में अफरा-तफरी मच गई। उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन पूरा शरीर ही चिथड़े हो चुका था ।

पुलिस-प्रशासन में इस हादसे से मचा है हड़कंप

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट वाली वस्तु क्या थी। पुलिस का कहना है कि विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

भारत-पाकिस्तान की सीमा से जुड़ा है यह  इलाका

सूरतगढ़ का इलाका भारत-पाकिस्तान की सीमा से जुड़ा हुआ है, जहां अक्सर विस्फोटक सामग्री पाई जाती है। इस क्षेत्र में कई बार पुराने बम और अन्य विस्फोटक चीजें बरामद हो चुकी हैं, जो खेतों या कबाड़ की दुकानों में दबे होते हैं। हाल ही में जैसलमेर में भी ऐसा ही एक बम मिला था, जिसे सेना ने डिस्पोज किया था। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन दोनों ही मामले की जांच कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

 

यह भी पढ़ें-एक झटके में करोड़पति बन जाता चोर, लेकिन पश्चाताप ने जीता हर किसी का मन

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची