लॉरेंस से ज्यादा खतरनाक हैं यह 5 गैंगस्टर, विदेश में रहकर भारत में करते मर्डर

करणी सेना प्रमुख ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल समेत गैंग के सदस्यों पर इनाम की घोषणा की है। अनमोल पर एक करोड़, गोल्डी बराड़ पर 51 लाख का इनाम रखा गया है। शेखावत ने कहा कि आतंकियों को ठोका जाएगा।

जयपुर. मुंबई में बीते दिनों बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लगातार सुर्खियों में है। इस बीच अब लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम चर्चा में है। इतना ही नहीं गैंग के अन्य लोगों के नाम भी चर्चा में आ चुके हैं क्योंकि इन्हें मरने वालों पर इनाम रखा गया है।

जो इन पांच गैंगस्टर को करेगा खत्म उन्हें कैश मिलेगा इऩाम

यह इनाम की घोषणा कोई पुलिस या सुरक्षा एजेंसी ने नहीं बल्कि करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत के द्वारा की गई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके दी है। उसमें उन्होंने कहा कि आतंकवादी अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा,संपत नेहरा, वीरेंद्र चारण पर नगद पुरस्कार की घोषणा और आतंकी लॉरेंस की पुरस्कार राशि पर हम आज भी कायम है और आगे भी रहेंगे।

Latest Videos

सिर्फ पर रखा एक करोड़, बाकी लाखों वाले

उन्होंने कहा कि अब बारी गैंग की आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादी अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित अन्य आरोपियों की है। जो कोई भी इन्हें ठोकेगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा। इसमें अनमोल बिश्नोई पर एक करोड़, गोल्डी पर 51 लाख, रोहित गोदारा पर 51 लाख, संपत नेहरा पर 21 और वीरेंद्र चारण पर 21 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

जानिए क्यों करणी सेना लॉरेंस गैंग को करना चाहती है खत्म

शेखावत ने कहा कि अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारे और साजिशकर्ताओं को ठोका जाएगा। आओ योद्धाओं हम क्षत्रिय धर्म का निर्वहन करें और आतंकवाद तथा भयमुक्त भारतवर्ष हो इस बात को भी सुनिश्चित करें। मां करणी का आशीर्वाद आप लोगों पर सदैव बना रहे। बता दें कि केवल राज शेखावत आतंकियों के लिए भी नहीं बल्कि एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए भी इनाम की घोषणा कर चुके हैं। पहले उन्होंने घोषणा की थी कि कोई भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा तो 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'जब तक कलेक्ट्रेट की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का वीडियो हुआ वायरल, दिया खुला चैलेंज
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी