एक झटके में करोड़पति बन जाता चोर, लेकिन पश्चाताप ने जीता हर किसी का मन

Published : Nov 11, 2024, 11:24 AM ISTUpdated : Nov 11, 2024, 11:25 AM IST
50 tola gold stolen in jaipur

सार

जयपुर के गांधीनगर में 50 तोला सोना और ₹50,000 की चोरी के बाद चोर ने 35 तोला सोना वापस कर दिया। पुलिस अब बाकी सोने और कैश की तलाश में जुटी है। OTS कैंपस में हुई इस घटना से पुलिस हैरान है।

जयपुर. खबर राजधानी जयपुर से है। गांधीनगर थाने की पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के बाद टेंशन में है, आखिर कोई चोर ऐसा कैसे कर सकता है । दरअसल घटनाक्रम 25 अक्टूबर का है और 50 तोला सोना एवं ₹50000 कैश चोरी का है । फिलहाल चोर पकड़ में नहीं आ सका है । लेकिन उसके तलाश की जा रही है।

50 तोला सोना और इतना कैश की कर डाली चोरी

गांधीनगर पुलिस ने बताया कि OTS campus में पब्लिकेशन ऑफिसर डॉक्टर अमृता कौर के यहां पर चोरी हुई। 25 अक्टूबर को वो अपने फ्लैट में नहीं थी। दोपहर 1:00 बजे अलमारी से करीब 50 तोला सोना और ₹50000 कैश चोरी कर लिया गया। कुछ देर बाद ही वह वापस लौट आई थी , लेकिन सोने की चैन, मंगलसूत्र, अंगूठियां , चूड़ियां , हार और चांदी के कई गहने नहीं मिले ।

अधिकारी को वापस मिल गया सोने से भरा हुआ बैग

पुलिस ने बताया कि फ्लैट का लॉक खोलकर कर अंदर घुसा। उसके बाद चोरी की और फिर पीछे की जाली काटकर वह बाहर निकल गया । पुलिस इस पूरी कहानी का जांच पड़ताल कर रही थी। पता चला शनिवार को चोर ने करीब 35 तोला सोना फ्लैट के पीछे मैदान में फेंक दिया। यह पूरा सोना एक बैग में रखा हुआ पब्लिकेशन ऑफिसर को मिल गया है । अब पुलिस 15 तोला सोना और ₹50000 की चोरी का खुलासा करने में लगी हुई है। पुलिस का मानना है OTS के स्टाफ में से ही कोई इस तरह की वारदात को कर सकता है। सारे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं ।

जयपुर के इस कैंपस में रहते हैं सारे VIP

दरअसल OTS बड़ा कैंपस है , जिसमें राजस्थान सरकार से जुड़े हुए तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रेनिंग और अन्य सेशन होते हैं । यहां पर कई अधिकारियों के फ्लैट और छोटे मकान है । यह पूरा कैंपस चारों तरफ से चारदिवारी से पैक किया गया है और मुख्य दरवाजे से ही आना-जाना संभव है । पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन कुछ जगह पर कैमरे खराब चल रहे हैं। पब्लिकेशन ऑफिसर डॉक्टर अमृता कौर का कहना है कि पिछले महीने करीब 10 दिन के लिए वह जयपुर से बाहर गई थी। इस दौरान फ्लैट बंद था , संभव है इसी दौरान किसी ने रेकी की है और मौका लगते ही वारदात कर डाली है।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में मिड-डे-मील कुक महिला से क्रूरता, दिल दहला देगी अमानवीयता

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची