मदर्स डे पर मां की मौत! बच्चों को दुनिया में लाने के लिए मादा पेंथर की टूट गईं सांसे, गर्भ में ही मर गए तीन शिशु

राजस्थान के अजमेर से दुखद खबर सामने आई है। जहां मदर्स डे यानि रविवार को एक मादा पेंथर की मौत हो गई। हैरान की बात यह थी कि मादा पेंथर के गर्भ में तीन बच्चे थे, जिनकी मां के साथ ही कोख में मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 15, 2023 3:53 AM IST

अजमेर (राजस्थान). मदर्स डे यानि रविवार को एक मां ने अपने तीन बच्चों को बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया। लेकिन न तो बच्चे बच सके और न ही मां इस दुनिया में रही। छोटे से जानवर साही का शिकार करने के चक्कर में मादा पैंथर और उसके गर्भ में पल रहे उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि कोख में पल रहे बच्चे जल्द ही जन्म लेने वाले थे। उनमें एक नर और दो मादा पेंथर थे। मामला अजमेर जिले का है।

इलाके में बना हुआ था पेंथर का खौफ

Latest Videos

दरअसल अजमेर जिले में शहर के नजदीक तारागढ़ इलाके में पिछले कुछ दिनों से पेंथर का मूवमेंट होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। रविवार दोपहर वन विभाग को सूचना मिली कि तारागढ़ इलाके में सती माता के मंदिर के नजदीक एक पेंथर का शव पडा है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह मादा पेंथर और उम्र करीब तीन से चार साल के बीच की है। उसे पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग की चौकी पर लाया गया और डॉक्टर्स को बुलाया गया।

मादा पेंथर के गर्भ में एक साथ तीन शिशु पल रहे थे और मां की मौत

शाम को पोस्टमार्टम हुआ। पता चला कि उसने साही के साथ संघर्ष किया। साही के शरीर से कांटे मादा पेंथर की आंख, कान, गले और पेट के आर पार हो गए। इसी कारण तड़प तड़प कर मादा पेंथर की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मादा पेंथर के गर्भ में एक साथ तीन शिशु पल रहे थे और मां की मौत के बाद उनकी भी मौत हो गई। देर शाम मादा पेंथर और उसके बच्चों को दफनाया गया है। इसी तरह से कुछ दिन पहले एक मादा बाघिन की भी संघर्ष में मौत हो गई थी। उसके गर्भ में भी तीन शिशु पल रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

एक साथ 5 युद्ध कर रहे इजराइल के ताकत की INSIDE कहानी
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान, जानें क्या कहा...