राजस्थान के इस शहर में देर रात नेशनल हाईवे पर चल गया पानी का फव्वारा, घरों तक पहुंचा पानी, पढ़िए पूरा मामला

राजस्थान के अजमेर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां देर रात अचानक ऐसा हुआ कि रातोरात एक नेशनल हाइवे तालाब में तब्दील हो गया। पानी का फव्वारा ऐसा चला की आसपास की कॉलोनियों तक पानी पहुंच गया।

अजमेर (ajmer). राजस्थान के अजमेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीती देर रात नेशनल हाईवे एक तालाब में तब्दील हो गया। दरअसल अजमेर के नेशनल हाईवे के नीचे से गुजर रही एक पानी की पाइपलाइन अचानक लीक हो गई। जिसके बाद उसका पानी प्रेशर से सड़क पर आ गया। जिससे करीब 20 फीट ऊंची एक लहर चली। हालांकि सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

नेशनल हाइवे पर चला फाउंटेन

Latest Videos

दरअसल यह पानी की पाइप लाइन बीसलपुर बांध परियोजना की थी। जिससे कि अजमेर में पीने का पानी सप्लाई होता है। लेकिन बीती रात किसी ट्रक ने इसके बोल को टक्कर मार दी। घटना नसीराबाद के बेरठु चौराहे से हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक के यूं लगा मानो कि कोई पार्क में फाउंटेन चला हो। फिलहाल आज सुबह तक लीकेज को ठीक करने का काम शुरू किया जा रहा है।

इतना पानी बहा कि आसपास की बस्ती के घरों तक पहुंची धार

वहीं लाखों गैलन पानी सड़क पर आने के कारण आसपास के क्षेत्र एक झील में तब्दील हो गए क्योंकि हाईवे के दोनों तरफ करीब 7 फीट खाई है। जिनमें आबादी भी रहती है। ऐसे में पानी उनके घरों तक पहुंच गया। हालांकि जलदाय विभाग के अधिकारियों ने 1 बार पानी की सप्लाई रुकवा दी जिससे कि लोगों को राहत मिल गई अन्यथा पानी उनके घरों में बढ़ सकता था जिससे कि लाखों रुपए का नुकसान भी हो सकता था।

इस तरह रात में बहा झरना

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts