बाबा खाटू श्याम मेला: आने वाले दिव्यांगों और बुजुर्गों को इंटरनेट में बस इतना करते ही 5 min में होंगे दर्शन

सीकर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटूश्यामजी में लक्खी मेला आज से शुरू हो चुका है। बहुत सारे बदलावों के चलते इस बार यहां दर्शन के लिए आने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगजनो के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा 5 मिनट में दर्शन मिलेंगे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 22, 2023 5:21 AM IST

सीकर (sikar). बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला आज से शुरू हो चुका है। सुबह से ही भक्तों का मंदिर में तांता लगा हुआ है। इस बार बाबा खाटू श्याम के मंदिरों में हुए और कस्बे में हुए विस्तार कार्यों के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन करने में बड़ी आसानी हो चुकी है। दर्शनों में पहले जहां घंटों का समय लगता था वह वादा हो चुका है। वहीं इस बार खाटू मेले में बुजुर्गों और श्रद्धालुओं के लिए भी एक विशेष व्यवस्था की गई है। जिससे कि यहां दर्शन करने के लिए आने वाले विकलांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को कोई भी दिक्कत नहीं होगी। महज 5 मिनट में दर्शन करके वह वापस चले जाएंगे।

बुजुर्ग और दिव्यांगजन ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करा जल्दी दर्शन कर पाएंगे

Latest Videos

 जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि इस बार बाबा श्याम मेले में जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए दिव्यांगजनों ( 40 प्रतिशत से अधिक) और वृद्धजनों (70 वर्ष से अधिक) की सुगम-दर्शन व्यवस्था के लिए पृथक लाईन बनाई है एवं इसके नि: शुल्क पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पोर्टल शुरू किया है इसके लिए सभी दिव्यांजन और वृद्धजन https://online.shrishyammandir.com/ पर विजिट करके अपना नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा पंजीकरण टिकट की सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी साथ लानी होगी तथा दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट एवं वृद्धजनों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा नही तो प्रवेश निषेध किया जाएगा।

आने वाले भक्तों के दर्शन के लिए किए गए विशेष इंतजाम

आपको बता दें कि खाटू कस्बे में हुए बदलावों के बाहर इस बार खाटू श्याम मंदिर में 14 लाइनों से श्रद्धालुओं को 7 सेकंड तक दर्शन होने वाले हैं। लेकिन मेले के दौरान विकलांगों और बुजुर्गों को मंदिर मूर्ति के सबसे अच्छे लाइन से दर्शन करवाए जाएंगे। प्रशासन की इस पहल की काफी तारीफ की जा रही है।

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए उपलब्ध होंगे सहायताकर्मी

वहीं श्रद्धालुओं के लिए काम आने वाली व्हीलचेयर की व्यवस्था खाटू श्याम मंदिर कमेटी की ओर से की गई है। इसके अलावा मंदिर में बुजुर्ग श्रद्धालुओं और विकलांग श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए सहायता कर्मी भी तैनात किए गए हैं।

इसे भी पढ़े- बाबा खाटूश्याम के 2 अनोखे भक्त: एक ने अपनी आंख निकालकर चढ़ा दी, तो दूसरे के सामने हुआ बड़ा चमत्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले