
भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी पुलिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। भरतपुर पुलिस को पहले ही हरियाणा पुलिस से परेशानी हो रही है ,अब हरियाणा के एक और व्यक्ति ने पहाड़ी पुलिस को टेंशन दे दी है । उस व्यक्ति के परिवार के लोग पहाड़ी पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। मामला एक लाश से जुड़ा हुआ है।
बस स्टैंड के पास मिली हरियाणा के युवक की लाश
पहाड़ी पुलिस ने बताया कि आज सवेरे पहाड़ी बस स्टैंड के नजदीक सुनसान इलाके में बिल्लू नाम के एक व्यक्ति की लाश मिली। उसके शरीर पर पहने हुए कपड़े अस्त-व्यस्त थे । पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला बिल्लू हरियाणा स्टेट के फिरोजपुर इलाके में झिरका क्षेत्र का रहने वाला है । पुलिस ने उसके परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी तो परिवार के लोगों ने पहाड़ी क्षेत्र के रहने वाली एक युवती पर बिल्लू की हत्या का आरोप लगाया ।
पीड़ित परिवार ने बॉडी लेने से किया इनकार
बिल्लू के परिवार के लोगों का कहना था कि पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाली मौसमी नाम की एक लड़की उससे काफी दिन से बातचीत कर रही थी। उसने ही फोन करके बिल्लू को मिलने बुलाया उसके बाद रात के अंधेरे में बिल्लू पहुंचा तो उसे सब ने मिलकर मारा और जबरन जहर पिला दिया। उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने लाश लेने से इनकार कर दिया है।
जहां रहती थी युवती रातों रात सब हुआ गायब
उधर जिस जगह रात को डेरे थे, सवेरे वहां डेरों का नामोनिशान भी नहीं मिला। मौसमी इन्हीं में से एक डेरे में रहती थी। पुलिस ने फिलहाल बिल्लू की लाश को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। बिल्लू की पत्नी और मां का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य की धोखे से हत्या की गई है।
उधर पुलिस का कहना है कि देर रात प्रेमी और प्रेमिका के बीच में जो भी कुछ हुआ उसकी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा पुलिस और भरतपुर की पहाड़ी पुलिस के बीच पहले से हत्या के दो मामलों को लेकर ठनी हुई है। पहाड़ी पुलिस पर हरियाणा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है।
इसे भी पढ़े- बीच सड़क पर दिनदहाड़े महिला की हत्या, बाइक सवार चार बदमाशों ने पुलिस के सामने मारी ताबड़तोड़ तलवारें - देखें वीडियो
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।