आखिर क्यों जयपुर की इस डाइटिशियन ने चुनी मौत, लिखा-मैं जिंदगी से आजादी चाहती हूं और लगा लिया खात्मे का इंजेक्शन

राजस्थान के जयपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक डाइटिशियन ने खुद के लिए चुनी खौफनाक मौत। सुसाइड से पहले निजी कंपनियों के अधिकारियों लिए छोड़ा इमोशनल नोट। लिखा- कर्मचारी हार्ड वर्क करते हैं उन्हें काम के अनुसार सैलरी दे, फायदा ना उठाएं।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 21, 2023 2:24 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में रहने वाली एक डाइटिशियन ने सोमवार की देर रात सुसाइड कर लिया। आज सवेरे जब उसका कमरा अंदर से नहीं खुला तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। युवती के दरवाजा नहीं खुलने की बात भाई ने मकान मालिक को फोन करके सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था।

काम के बोझ के चलते तनाव में थी युवती

Latest Videos

प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल में डाइटिशियन के पद पर कार्यरत राधिका ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट में अपनी जिंदगी से परेशान होने की बात लिखी है। राधिका करीब दो ढाई साल से महात्मा गांधी अस्पताल में काम कर रही है और अस्पताल के नजदीक ही किराए पर रह रही है। वह मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली है, लेकिन यहां किराए से रह रही है। 10 दिन पहले ही राधिका का भाई उससे मिलकर गया था। उसने अपने भाई को भी अपने परेशानी के बारे में बताया था।

काम के हिसाब से नहीं मिल रही थी सैलरी

पुलिस ने बताया कि राधिका के पास से सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने लिखा है कि वह काम के बोझ से परेशान है। उसने एचआर से सैलरी बढ़ाने की बात भी की, लेकिन सैलरी नहीं बढ़ी। काम का तनाव जरूर बढ़ता गया। वह पॉजिटिव लड़की थी लेकिन धीरे-धीरे नेगेटिव होती गई। नींद की गोलियां लेने लगी। तनाव में रहने लगी।

निजी कंपनी के अधिकारियों से की गुजारिश

सुसाइड करने से पहले राधिका ने सुसाइड नोट में लिखा कि अब जीना नहीं चाहती। उसको किसी से परेशानी नहीं है। लेकिन जो कंपनियां अपने कर्मचारियों से हार्डवर्क लेती हैं, उन्हें उसी हिसाब से सैलरी भी दे। कर्मचारियों का फायदा ना उठाएं। पुलिस ने बताया कि राधिका ने नींद की गोलियां खाई और उसके अलावा खुद को एनेस्थीसिया की इंजेक्शन भी लगा लिए। नींद और नशे की ओवरडोज के कारण उसकी मौत होना सामने आए हैं। आज दोपहर में सवाई माधोपुर से आए राधिका के परिवार वालों को पुलिस ने पीएम कराने के बाद मृतका की लाश सौंप दी है।

इसे भी पढ़े- कॉलेज छात्रा को लड़कों ने दिया ऐसा सदमा कि कर लिया सुसाइड, केस दर्ज करवाने पिता को पुलिस ने रुलाया

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!