राजस्थान के जयपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक डाइटिशियन ने खुद के लिए चुनी खौफनाक मौत। सुसाइड से पहले निजी कंपनियों के अधिकारियों लिए छोड़ा इमोशनल नोट। लिखा- कर्मचारी हार्ड वर्क करते हैं उन्हें काम के अनुसार सैलरी दे, फायदा ना उठाएं।
जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में रहने वाली एक डाइटिशियन ने सोमवार की देर रात सुसाइड कर लिया। आज सवेरे जब उसका कमरा अंदर से नहीं खुला तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। युवती के दरवाजा नहीं खुलने की बात भाई ने मकान मालिक को फोन करके सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था।
काम के बोझ के चलते तनाव में थी युवती
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल में डाइटिशियन के पद पर कार्यरत राधिका ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट में अपनी जिंदगी से परेशान होने की बात लिखी है। राधिका करीब दो ढाई साल से महात्मा गांधी अस्पताल में काम कर रही है और अस्पताल के नजदीक ही किराए पर रह रही है। वह मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली है, लेकिन यहां किराए से रह रही है। 10 दिन पहले ही राधिका का भाई उससे मिलकर गया था। उसने अपने भाई को भी अपने परेशानी के बारे में बताया था।
काम के हिसाब से नहीं मिल रही थी सैलरी
पुलिस ने बताया कि राधिका के पास से सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने लिखा है कि वह काम के बोझ से परेशान है। उसने एचआर से सैलरी बढ़ाने की बात भी की, लेकिन सैलरी नहीं बढ़ी। काम का तनाव जरूर बढ़ता गया। वह पॉजिटिव लड़की थी लेकिन धीरे-धीरे नेगेटिव होती गई। नींद की गोलियां लेने लगी। तनाव में रहने लगी।
निजी कंपनी के अधिकारियों से की गुजारिश
सुसाइड करने से पहले राधिका ने सुसाइड नोट में लिखा कि अब जीना नहीं चाहती। उसको किसी से परेशानी नहीं है। लेकिन जो कंपनियां अपने कर्मचारियों से हार्डवर्क लेती हैं, उन्हें उसी हिसाब से सैलरी भी दे। कर्मचारियों का फायदा ना उठाएं। पुलिस ने बताया कि राधिका ने नींद की गोलियां खाई और उसके अलावा खुद को एनेस्थीसिया की इंजेक्शन भी लगा लिए। नींद और नशे की ओवरडोज के कारण उसकी मौत होना सामने आए हैं। आज दोपहर में सवाई माधोपुर से आए राधिका के परिवार वालों को पुलिस ने पीएम कराने के बाद मृतका की लाश सौंप दी है।
इसे भी पढ़े- कॉलेज छात्रा को लड़कों ने दिया ऐसा सदमा कि कर लिया सुसाइड, केस दर्ज करवाने पिता को पुलिस ने रुलाया