राजस्थान सरकार का बजट जारी होने के बाद ऐसा कौन सा तुरुप का इक्का बचा बाकी, जिस पर मंत्री कर गए इशारा, पढ़ें खबर

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के सीएम के बाद खास माने जाने वाले मंत्री शांति धारीवाल ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा दौरान बिजली बिल को लेकर बातों बातो में ऐसा इशारा कर गए जो कि सरकार के गले पड़ता नजर आ रहा है। जानिए क्या है पूरी खबर।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 21, 2023 1:30 PM IST

कोटा ( kota). राजस्थान सरकार में नंबर दो माने जाने वाले सरकार के मंत्री शांति धारीवाल बातों ही बातों में बड़ा खुलासा कर गए। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बिजली फ्री देने के मामले को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि यह बयान अब सरकार के गले पड़ता दिख रहा है। दरअसल राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सभी बड़े नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई है कि वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाएं और लोगों से संवाद करें। उन्हें कांग्रेस में जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम के दौरान दिया ये बयान

Latest Videos

राजस्थान में लगभग सभी कांग्रेसी नेता इस काम में जुटे हुए हैं। इसी काम में जुटे हुए एक कांग्रेसी नेता शांति धारीवाल ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान तगड़ा बयान दे दिया। धारीवाल कोटा में थे और कोटा उनका गृह जिला है। उन्होंने कहा की अशोक गहलोत सरकार ने 50 यूनिट बिजली मुफ्त दी जनता को यह पसंद आया। उन्होंने इस बार बजट में इसे बढ़ाकर 100 यूनिट फ्री बिजली कर दिया।

सरकार दे सकती है 300 यूनिट बिजली फ्री

लेकिन अभी चुनाव बाकी है। चुनाव से पहले और भी कई बड़े धमाके होंगे यह तय है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी प्लानिंग कर रही है कि हर घर को करीब 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए। 300 यूनिट बिजली के बाद ही बिजली का बिल लागू हो। सरकार अगर ऐसा प्लान करती है तो भारतीय जनता पार्टी को इस योजना से पार पाने में बड़ी परेशानी हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत सरकार ने इस बार के बजट में आम बिजली उपभोक्ताओं को फ्री बिजली देने के साथ ही किसानों के लिए भी फ्री बिजली के नाम पर बड़ी घोषणाएं की है। इन घोषणाओं को लेकर सरकार की आलोचना भी हो रही है। लेकिन अगर सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री कर देती है तो राजस्थान में करीब 80 फ़ीसदी मकानों का बिजली बिल माफ हो जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal