
कोटा ( kota). राजस्थान सरकार में नंबर दो माने जाने वाले सरकार के मंत्री शांति धारीवाल बातों ही बातों में बड़ा खुलासा कर गए। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बिजली फ्री देने के मामले को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि यह बयान अब सरकार के गले पड़ता दिख रहा है। दरअसल राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सभी बड़े नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई है कि वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाएं और लोगों से संवाद करें। उन्हें कांग्रेस में जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के दौरान दिया ये बयान
राजस्थान में लगभग सभी कांग्रेसी नेता इस काम में जुटे हुए हैं। इसी काम में जुटे हुए एक कांग्रेसी नेता शांति धारीवाल ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान तगड़ा बयान दे दिया। धारीवाल कोटा में थे और कोटा उनका गृह जिला है। उन्होंने कहा की अशोक गहलोत सरकार ने 50 यूनिट बिजली मुफ्त दी जनता को यह पसंद आया। उन्होंने इस बार बजट में इसे बढ़ाकर 100 यूनिट फ्री बिजली कर दिया।
सरकार दे सकती है 300 यूनिट बिजली फ्री
लेकिन अभी चुनाव बाकी है। चुनाव से पहले और भी कई बड़े धमाके होंगे यह तय है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी प्लानिंग कर रही है कि हर घर को करीब 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए। 300 यूनिट बिजली के बाद ही बिजली का बिल लागू हो। सरकार अगर ऐसा प्लान करती है तो भारतीय जनता पार्टी को इस योजना से पार पाने में बड़ी परेशानी हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत सरकार ने इस बार के बजट में आम बिजली उपभोक्ताओं को फ्री बिजली देने के साथ ही किसानों के लिए भी फ्री बिजली के नाम पर बड़ी घोषणाएं की है। इन घोषणाओं को लेकर सरकार की आलोचना भी हो रही है। लेकिन अगर सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री कर देती है तो राजस्थान में करीब 80 फ़ीसदी मकानों का बिजली बिल माफ हो जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।