
भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर से एक और हैरान करने वाली खबर है। भरतपुर जिले की पुलिस और प्रशासन पिछले कई घंटों से 22 चक्का एक विशाल ट्रक को तलाश रहे हैं । यह ट्रक 200 फीट गहरी खदान में गिरा है। इस खदान में 200 फीट तक बारिश का पानी भरा हुआ है । पुलिस और प्रशासन के अलावा अब एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और ट्रक एवं चालक को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं । एसडीआरएफ से आए 3 गोताखोर करीब 5 घंटे तक पानी में ट्रक और चालक को तलाश कर चुके हैं ,लेकिन दोनों का ही पता नहीं है। यह हादसा देर रात भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र का बताया जा रहा है ।
खदान पानी से लबालब
रूपवास पुलिस ने बताया कि देर रात पत्थरों से भरा हुआ ट्रक घाटोली खनन क्षेत्र के पास पानी से भरी हुई खदान के नजदीक से गुजर रहा था । इसी दौरान संभवतः ट्रक चालक को नींद की झपकी हाई और वह ट्रक से संतुलन खो बैठा। 22 चक्के का यह ट्रक सीधा खदान में लबालब भरे हुए पानी में जा गिरा। वही नजदीक से गुजर रहे एक वाहन चालक ने जब यह हादसा देखा तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। देर रात ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी।
राजस्थान का यह अजब गजब केस
आज सवेरे एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। सभी के प्रयास के बावजूद भी ना तो ट्रक का कोई पता लग सका है और ना ही चालक के बारे में कोई जानकारी मिली है । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर भारी-भरकम विशाल ट्रक मिलता भी है तो उसे बाहर निकालना बड़ी चुनौती है। फिलहाल ट्रक और उसके चालक दोनों की लगातार तलाश की जा रही है। राजस्थान का यह अजब गजब केस हैरान करने वाला है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।