राजस्थान के भरतपुर में बड़ा हादसा: 22 चक्का ट्रक 200 फीट गहरे खदान में गिरा, पानी से लबालब भरी थी खाई

 

राजस्थान में अजब गजब केस और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां भरतपुर में 200 फीट गहरी खदान में 22 चक्का एक विशाल ट्रक गिर गया। सैंकड़ों लोग उसको तलाश रहे हैं । यह खदान पानी से लबालब भरी हुई है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 21, 2023 1:01 PM IST / Updated: Feb 21 2023, 06:35 PM IST

भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर से एक और हैरान करने वाली खबर है। भरतपुर जिले की पुलिस और प्रशासन पिछले कई घंटों से 22 चक्का एक विशाल ट्रक को तलाश रहे हैं । यह ट्रक 200 फीट गहरी खदान में गिरा है। इस खदान में 200 फीट तक बारिश का पानी भरा हुआ है । पुलिस और प्रशासन के अलावा अब एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और ट्रक एवं चालक को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं । एसडीआरएफ से आए 3 गोताखोर करीब 5 घंटे तक पानी में ट्रक और चालक को तलाश कर चुके हैं ,लेकिन दोनों का ही पता नहीं है। यह हादसा देर रात भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र का बताया जा रहा है ।

खदान पानी से लबालब

Latest Videos

रूपवास पुलिस ने बताया कि देर रात पत्थरों से भरा हुआ ट्रक घाटोली खनन क्षेत्र के पास पानी से भरी हुई खदान के नजदीक से गुजर रहा था । इसी दौरान संभवतः ट्रक चालक को नींद की झपकी हाई और वह ट्रक से संतुलन खो बैठा। 22 चक्के का यह ट्रक सीधा खदान में लबालब भरे हुए पानी में जा गिरा। वही नजदीक से गुजर रहे एक वाहन चालक ने जब यह हादसा देखा तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। देर रात ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी।

राजस्थान का यह अजब गजब केस

आज सवेरे एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। सभी के प्रयास के बावजूद भी ना तो ट्रक का कोई पता लग सका है और ना ही चालक के बारे में कोई जानकारी मिली है । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर भारी-भरकम विशाल ट्रक मिलता भी है तो उसे बाहर निकालना बड़ी चुनौती है। फिलहाल ट्रक और उसके चालक दोनों की लगातार तलाश की जा रही है। राजस्थान का यह अजब गजब केस हैरान करने वाला है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान का अजब गजब केस: चलती पुलिस जीप से भागने के लिए कूदा गैंगस्टर, हुए ये हाल की पहुंचा हॉस्पिटल

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!