राजस्थान के झालावाड़ जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक परिवार की खुशियों के बीच मातम की चीखें गूंज रही हैं। सात फेरे से चंद घटें पहले ही दूल्हे की मौत हो गई। यानि दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने से पहले ही उजड़ गया।
झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है । कल शाम जिस दूल्हे की शादी होनी थी, आज सवेरे उसकी मौत हो गई। दूल्हा अपने घर के नजदीक खेत पर मोटर बंद करने गया था इसी दौरान उसे जोरदार करंट लगा। वह काफी देर तक अचेत हालत में वही पड़ा रहा , बाद में किसी की नजर उस पर गई तो परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। उसे लेकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामला झालावाड़ जिले का है ।
जो मेहमान शादी में आए थे वह अंतिम यात्रा में हुए शामिल
पुलिस ने बताया कि झालावाड़ के खजूरी औधपुर गांव में रहने वाले 27 साल के बहादुर मीणा की मौत हो गई। बहादुर मीणा की शादी कल होने वाली थी। आज घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी। परिवार की महिलाएं गीत गा रही थी और परिवार के पुरुष शादी से जुड़ी हुई तैयारियों में व्यस्त थे। इसी दौरान पिता बाबूलाल ने बेटे को कहा कि पास ही खेत में जाकर पानी की मोटर बंद कर दे। बेटा पानी की मोटर बंद करने गया तो करंट आकर वही चिपक गया। पहले उसे झालावाड़ के अस्पताल में दिखाया गया लेकिन बाद में नजदीकी जिले कोटा के सांगोद इलाके में स्थित अस्पताल में दिखाया गया। दोनों जगह पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
दुल्हन के घर में कोहराम मचा
परिवार के लोगों ने बताया कि आज शाम को बिंदोरी का कार्यक्रम था। परिवार इसकी तैयारियों में जुटा हुआ था। कल बहादुर मीणा की शादी थी। तहसील के गांव बगड़िया के रहने वाले बनवारी लाल मीणा की बेटी खुशबू कुमारी के घर गीत संगीत बज रहे थे। लेकिन आज सवेरे जब दूल्हे की मौत की खबर पहुंची तो सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। दोनों परिवारों में कोहराम मचा रहा है। जो फूल दूल्हे का चेहरा सजाने के लिए मंगाए गए थे ,उन्हीं फूलों से दूल्हे की अर्थी सजाई गई।