दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा बनाने वाले बिजनेस घराने पर IT का छापा, ताबड़तोड़ हो रही कार्रवाई

राजस्थान में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए देश नामी कारोबारी मिराज ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की। बता दें कि यह बिजनेस घराना वही है जिसने हाल ही में करोड़ों रुपए खर्च कर नाथद्वारा में दुनिया की सबसे बड़ी शिव की प्रतिमा बनाई है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 21, 2023 11:27 AM IST

जयपुर. दुनिया की सबसे बड़ी शिव की प्रतिमा बनाकर चर्चा में आए कारोबारी घराने के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है । मुंबई से आई हुई इनकम टैक्स की टीम ने मुंबई के अलावा जयपुर, नाथद्वारा ,उदयपुर , अजमेर, सहित कई जगहों पर एक साथ एक्शन लिया है । आज सवेरे सवेरे जब यह एक्शन लिया गया तब फैक्ट्री, गोदाम और कारखानों में काम बंद करा दिया गया। वर्कर थे उनको घर भेज दिया गया।

देश का नामी ग्रुप है-जिसके ठिकानों पर पड़ा छापा

Latest Videos

इनकम टैक्स के अफसरों का मानना है कि कारोबारी घराने ने बड़े स्तर पर ब्लैक मनी बनाई है । यह वही ग्रुप है जो पिछले दिनों राजसमंद के नाथद्वारा इलाके में शिव जी की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाकर चर्चा में आया था । ग्रुप का नाम मिराज ग्रुप है। मिराज ग्रुप गुटखा, तंबाकू बनाने के अलावा खाद्य पदार्थों का भी नामी कारोबारी ग्रुप है ।

एक समय 7 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने की रेड

बताया जा रहा है कि मिराज ग्रुप के कारोबारी समूह ने मिलकर फर्जी कंपनियां बनाई और इन कंपनियों पर बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी निवेश की है। इसकी सूचना मुंबई के इनकम टैक्स अफसरों को लगी तो उन्होंने यह रेड कंडक्ट की है । बताया जा रहा है कि करीब 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है । करीब 40 से ज्यादा इनकम टैक्स अधिकारी कर्मचारी के अलावा सुरक्षा के लिए पुलिस स्टाफ भी तैनात किया गया है ।

अरबों रुपए खर्च बनाई है दुनिया की बससे बड़ी शिव प्रतिमा

उल्लेखनीय है कि मिराज ग्रुप ने दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा बनाई है । इस शिव प्रतिमा के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए दुनिया भर से लाखों लोग पहुंचे थे। देश दुनिया में ख्याति प्राप्त कथा वाचक मोरारी बापू ने शिव प्रतिमा के उद्घाटन समारोह के दौरान कई दिनों तक कथा की थी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राजस्थान के अन्य मंत्री और नेता तो इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे ही साथ ही अन्य राज्यों से भी कई बड़े नेता और बिजनेस घराने यहां आए थे । यहां तक कि अमेरिका और अन्य विदेशों से भी कई मेहमान आए थे। अरबों रुपयों की लागत से बनी शिव जी की प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में ही करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे ।

देखने के लिए लगता है 1100 टिकट...दुनियाभर से आते हैं लोग

हाल ही में इस प्रतिमा का अवलोकन करने के लिए टिकट भी निर्धारित कर दिया गया है। करीब 1100 मूल्य का यह टिकट 300 फीट ऊंची इस प्रतिमा को देखने के लिए तय किया गया है । हर रोज हजारों लोग इस प्रतिमा को देखने पहुंच रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन