9 महीने के अजन्मे बच्चे की मौत के मामले में आया नया मोड़ः बढ़ी राजस्थान पुलिस की मुश्किलें, दर्ज हो गया केस

Published : Feb 21, 2023, 04:52 PM IST
rajasthan police

सार

राजस्थान के भरतपुर शहर के दो व्यक्तियों के हत्या के मामले में जांच करने हरियाणा के नूह इलाके में गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने के आरोप में प्रदेश पुलिस की मुश्किले बढ़ती जा रही है। ताजा अपडेट के अनुसार उनपर केस दर्ज हो चुका है।

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कल देर शाम एक बयान जारी करके यह कहा था कि हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस मिलकर काम कर रही है। जुनैद और नासिर के बाकी बचे हुए हत्यारों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हरियाणा पुलिस के अफसर लगातार राजस्थान पुलिस के संपर्क में हैं। इस मामले में राजस्थान के भरतपुर में केस दर्ज है, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। केस की जांच कर रही भरतपुर पुलिस इस मामले में फंसती नजर आ रही है।

ये है पूरा मामला

दरअसल जुनैद और नासिर की हत्या के मामले के बाद भरतपुर में जो केस दर्ज किया गया, उस केस की जांच पड़ताल के लिए भरतपुर पुलिस श्रीकांत नाम के एक आरोपी के यहां हरियाणा केनूह इलाके में गई थी। 2 से 3 दिन पहले हुए घटनाक्रम के दौरान नूह इलाके की नगीना थाना पुलिस भी राजस्थान पुलिस के साथ थी। बताया जा रहा है कि तड़के 3:00 से 4:00 के बीच में हत्या के आरोपी श्रीकांत के यहां दबिश दी गई ।

गुस्सा होते हुए पुलिस ने प्रेग्नेंट महिला को मारी लात

श्रीकांत के परिवार का आरोप है कि उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला पुलिसकर्मी दनदनाते हुए अंदर आ गए। परिवार के अधिकतर लोग सो रहे थे। उन्होंने श्रीकांत के बारे में पूछा तो परिवार ने कहा कि वह कई दिनों से नहीं आया है। बताया जा रहा है कि इसी बात पर पुलिस वाले गुस्सा हो गए उन्होंने श्रीकांत की पत्नी कमलेश के पेट पर लात मार दी और धक्का-मुक्की की। कुछ ही देर में कमलेश की तबीयत इतनी बिगड़ी कि उसकी सास दुलारी उसे नजदीक ही राजकीय अस्पताल में लेकर गई। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान कमलेश ने मृत बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के नाक से खून आ रहा था।

भरतपुर पुलिस पर दर्ज हुआ केस

परिवार का आरोप है कि पूरी गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी की गई। उसे पीटा गया। इस कारण बच्चे की मौत हो गई। उधर इस पूरे मामले में भरतपुर पुलिस के एसपी श्याम सिंह का कहना है कि भरतपुर पुलिस के साथ पल पल पर हरियाणा पुलिस भी मौजूद थी। भरतपुर पुलिस ने ऐसा कोई काम नहीं किया जो मानव अधिकारों के खिलाफ था। भरतपुर पुलिस श्रीकांत के घर में घुसी ही नहीं ना ही उन्होंने किसी महिला पर हाथ उठाया। अब यह दिलचस्प होता जा रहा है कि एक बच्चे की मौत हो गई है हरियाणा पुलिस इस बच्चे की मौत के बाद उसका शव निकलवा कर पोस्टमार्टम करा चुकी है और इस पोस्टमार्टम के बाद अब भरतपुर पुलिस पर केस दर्ज कर लिया गया है।

उल्लेखनीय हो कि भरतपुर पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है, अभी अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस के लिए टेंशन वाली खबरः हरियाणा पुलिस ने नवजात बच्चे की हत्या के मामले में जांच की शुरू

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी