9 महीने के अजन्मे बच्चे की मौत के मामले में आया नया मोड़ः बढ़ी राजस्थान पुलिस की मुश्किलें, दर्ज हो गया केस

राजस्थान के भरतपुर शहर के दो व्यक्तियों के हत्या के मामले में जांच करने हरियाणा के नूह इलाके में गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने के आरोप में प्रदेश पुलिस की मुश्किले बढ़ती जा रही है। ताजा अपडेट के अनुसार उनपर केस दर्ज हो चुका है।

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कल देर शाम एक बयान जारी करके यह कहा था कि हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस मिलकर काम कर रही है। जुनैद और नासिर के बाकी बचे हुए हत्यारों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हरियाणा पुलिस के अफसर लगातार राजस्थान पुलिस के संपर्क में हैं। इस मामले में राजस्थान के भरतपुर में केस दर्ज है, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। केस की जांच कर रही भरतपुर पुलिस इस मामले में फंसती नजर आ रही है।

ये है पूरा मामला

Latest Videos

दरअसल जुनैद और नासिर की हत्या के मामले के बाद भरतपुर में जो केस दर्ज किया गया, उस केस की जांच पड़ताल के लिए भरतपुर पुलिस श्रीकांत नाम के एक आरोपी के यहां हरियाणा केनूह इलाके में गई थी। 2 से 3 दिन पहले हुए घटनाक्रम के दौरान नूह इलाके की नगीना थाना पुलिस भी राजस्थान पुलिस के साथ थी। बताया जा रहा है कि तड़के 3:00 से 4:00 के बीच में हत्या के आरोपी श्रीकांत के यहां दबिश दी गई ।

गुस्सा होते हुए पुलिस ने प्रेग्नेंट महिला को मारी लात

श्रीकांत के परिवार का आरोप है कि उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला पुलिसकर्मी दनदनाते हुए अंदर आ गए। परिवार के अधिकतर लोग सो रहे थे। उन्होंने श्रीकांत के बारे में पूछा तो परिवार ने कहा कि वह कई दिनों से नहीं आया है। बताया जा रहा है कि इसी बात पर पुलिस वाले गुस्सा हो गए उन्होंने श्रीकांत की पत्नी कमलेश के पेट पर लात मार दी और धक्का-मुक्की की। कुछ ही देर में कमलेश की तबीयत इतनी बिगड़ी कि उसकी सास दुलारी उसे नजदीक ही राजकीय अस्पताल में लेकर गई। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान कमलेश ने मृत बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के नाक से खून आ रहा था।

भरतपुर पुलिस पर दर्ज हुआ केस

परिवार का आरोप है कि पूरी गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी की गई। उसे पीटा गया। इस कारण बच्चे की मौत हो गई। उधर इस पूरे मामले में भरतपुर पुलिस के एसपी श्याम सिंह का कहना है कि भरतपुर पुलिस के साथ पल पल पर हरियाणा पुलिस भी मौजूद थी। भरतपुर पुलिस ने ऐसा कोई काम नहीं किया जो मानव अधिकारों के खिलाफ था। भरतपुर पुलिस श्रीकांत के घर में घुसी ही नहीं ना ही उन्होंने किसी महिला पर हाथ उठाया। अब यह दिलचस्प होता जा रहा है कि एक बच्चे की मौत हो गई है हरियाणा पुलिस इस बच्चे की मौत के बाद उसका शव निकलवा कर पोस्टमार्टम करा चुकी है और इस पोस्टमार्टम के बाद अब भरतपुर पुलिस पर केस दर्ज कर लिया गया है।

उल्लेखनीय हो कि भरतपुर पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है, अभी अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस के लिए टेंशन वाली खबरः हरियाणा पुलिस ने नवजात बच्चे की हत्या के मामले में जांच की शुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग