अजमेर में जब दादा ने देखी पोती की लाश, मासूम की मौत की वजह ने हर किसी को हिला

सार

Ajmer News : राजस्थान के अजमेर जिले के भिनाय क्षेत्र में आज दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई और दूसरी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

अजमेर (राजस्थान). अजमेर (Ajmer News) जिले के भिनाय क्षेत्र के बड़गांव सुरखंड में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर से मंदिर जाने के लिए निकली तीन और चार साल की दो बच्चियां तालाब में डूब गईं, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी का अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

जब दादा को दिखी पोती की लाश

 स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन साल की नैंसी मेवाड़ा और चार साल की श्री साहू हर दिन की तरह मंदिर दर्शन के लिए निकली थीं। गांव के मंदिरों के पास एक बड़ा तालाब है, जहां खेलते-खेलते दोनों बच्चियां गिर गईं। करीब तीन घंटे बाद श्री साहू के दादा महावीर साहू मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने पोती को तालाब में तैरते देखा। घबराकर उन्होंने बच्ची को पानी से निकाला, लेकिन वह बेहोश थी। उन्होंने तुरंत गांव के लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने पानी में खोजबीन की तो नैंसी मेवाड़ा भी तालाब में मिली।

Latest Videos

जहां मासूम की मौत…वहां हैं कई मंदिर

  • अस्पताल पहुंचते ही हुई पुष्टि परिजन और ग्रामीण दोनों बच्चियों को लेकर सरवाड़ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नैंसी मेवाड़ा को मृत घोषित कर दिया, जबकि श्री साहू का इलाज चल रहा है। परिवार में मातम का माहौल नैंसी और श्री अपने-अपने परिवार की इकलौती संतान थीं। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
  •  गांव के तालाब के पास शिव मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर और सती मंदिर स्थित हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बच्चियां हर दिन परिवार के साथ यहां आती थीं, लेकिन इस बार खेलते-खेलते तालाब में गिर गईं।
  • भिनाय थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से बातचीत कर पूरा मामला समझा जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तालाब के आसपास सुरक्षा के क्या इंतजाम थे और इस तरह के हादसे दोबारा न हों, इसके लिए क्या किया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन