Ajmer News : राजस्थान के अजमेर जिले के भिनाय क्षेत्र में आज दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई और दूसरी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।
अजमेर (राजस्थान). अजमेर (Ajmer News) जिले के भिनाय क्षेत्र के बड़गांव सुरखंड में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर से मंदिर जाने के लिए निकली तीन और चार साल की दो बच्चियां तालाब में डूब गईं, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी का अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन साल की नैंसी मेवाड़ा और चार साल की श्री साहू हर दिन की तरह मंदिर दर्शन के लिए निकली थीं। गांव के मंदिरों के पास एक बड़ा तालाब है, जहां खेलते-खेलते दोनों बच्चियां गिर गईं। करीब तीन घंटे बाद श्री साहू के दादा महावीर साहू मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने पोती को तालाब में तैरते देखा। घबराकर उन्होंने बच्ची को पानी से निकाला, लेकिन वह बेहोश थी। उन्होंने तुरंत गांव के लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने पानी में खोजबीन की तो नैंसी मेवाड़ा भी तालाब में मिली।