अजमेर में जब दादा ने देखी पोती की लाश, मासूम की मौत की वजह ने हर किसी को हिला

Published : Mar 26, 2025, 04:13 PM IST
Ajmer News

सार

Ajmer News : राजस्थान के अजमेर जिले के भिनाय क्षेत्र में आज दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई और दूसरी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

अजमेर (राजस्थान). अजमेर (Ajmer News) जिले के भिनाय क्षेत्र के बड़गांव सुरखंड में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर से मंदिर जाने के लिए निकली तीन और चार साल की दो बच्चियां तालाब में डूब गईं, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी का अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

जब दादा को दिखी पोती की लाश

 स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन साल की नैंसी मेवाड़ा और चार साल की श्री साहू हर दिन की तरह मंदिर दर्शन के लिए निकली थीं। गांव के मंदिरों के पास एक बड़ा तालाब है, जहां खेलते-खेलते दोनों बच्चियां गिर गईं। करीब तीन घंटे बाद श्री साहू के दादा महावीर साहू मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने पोती को तालाब में तैरते देखा। घबराकर उन्होंने बच्ची को पानी से निकाला, लेकिन वह बेहोश थी। उन्होंने तुरंत गांव के लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने पानी में खोजबीन की तो नैंसी मेवाड़ा भी तालाब में मिली।

जहां मासूम की मौत…वहां हैं कई मंदिर

  • अस्पताल पहुंचते ही हुई पुष्टि परिजन और ग्रामीण दोनों बच्चियों को लेकर सरवाड़ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नैंसी मेवाड़ा को मृत घोषित कर दिया, जबकि श्री साहू का इलाज चल रहा है। परिवार में मातम का माहौल नैंसी और श्री अपने-अपने परिवार की इकलौती संतान थीं। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
  •  गांव के तालाब के पास शिव मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर और सती मंदिर स्थित हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बच्चियां हर दिन परिवार के साथ यहां आती थीं, लेकिन इस बार खेलते-खेलते तालाब में गिर गईं।
  • भिनाय थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से बातचीत कर पूरा मामला समझा जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तालाब के आसपास सुरक्षा के क्या इंतजाम थे और इस तरह के हादसे दोबारा न हों, इसके लिए क्या किया जा सकता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी