राजस्थान में जो काम 5 साल पहले पूरा नहीं हुआ, अब उसे करेंगे पीएम मोदी, जानें आखिर क्यों बना पुष्कर का कार्यक्रम

31 मई के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर राजस्थान का दौरा होने वाला है। पीएम मोदी अजमेर जिले में पहुंचने वाले है। पीएम की यह यात्रा केंद्र में 9 साल पूरे होने के उत्सव में लिए हो रही है। यहां वे अलग अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अजमेर, 30 मई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को राजस्थान के अजमेर जिले में आ रहे हैं। यहां वह कायड़ विश्राम स्थली पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दरअसल केंद्र सरकार के सत्ता में 9 साल पूरे होने पर राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 महीने तक होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत करेंगे। वहीं इस सभा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अन्य कार्यक्रम भी बना है यह कार्यक्रम अजमेर के पुष्कर में स्थित ब्रह्मा मंदिर का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे।

पीएम मोदी अजमेर की कायड़ विश्राम स्थल पर 5 साल पहले आए थे

Latest Videos

आपको बता दें कि आज के करीब 5 साल पहले राजस्थान में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के लिए 6 अक्टूबर को अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली आए थे। जहां अब आ रहे हैं। लेकिन उस वक्त वह पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में नहीं जा पाए थे। ऐसे में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी का यहां आने का कार्यक्रम तय हुआ है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुष्कर के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। हालांकि यह तो तभी पता चलेगा जब पीएम नरेंद्र मोदी यहां आएंगे। वहीं प्रधानमंत्री के पुष्कर में आने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अभी से ही भाजपा और जनप्रतिनिधियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुष्कर के घाटों की सफाई करवाई जा रही है।

अजमेर के पुष्कर में स्थित है विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर

आपको बता दें कि पूरे भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि का रचयिता भी माना जाता है उनका एक ही मंदिर है वह केवल पुष्कर में है। इस मंदिर से कई मान्यताएं जुड़ी है। कहा जाता है कि यदि तीर्थ करने के बाद कोई इस मंदिर में दर्शन नहीं करता है तो उसका तीर्थ अधूरा माना जाता है। इसके अलावा इससे मंदिर से जुड़ी चमत्कार की अन्य भी कई कहानियां हैं। 

राजस्थान भाजपा ने कार्यक्रम को लेकर की तैयारी 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे को लेकर भाजपा ने एक वॉर रूम भी बनाया है। जहां से 31 मई को होने वाले कार्यक्रम के प्रचार को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। इसके अलावा सभा में आमंत्रित करने के लिए लोगों को अब तक इस वॉर रूम से लाखों कॉल किए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में खास है 31 मई: इसी दिन आ रहे PM मोदी, वहीं सचिन पायलट का अल्टीमेटम मचा सकता है भूचाल

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts