राजस्थान में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरा करने वाले है। प्रदेश में मई महीने में ही पीएम की ये दूसरी यात्रा है। 31 मई को अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्र में बीजेपी के 9 साल पूरे होने का जन्मदिन मनाएंगे। नेता तैयारियों में जुटे।
अजमेर (ajmer news). राजस्थान मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू कर दिया गया है। राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मंगलवार के दिन एक पीसी कर इस बारे में जानकारी दी है कि 31 मई को पीएम मोदी राजस्थान आ रहे हैं। दरअसल केंद्र सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं और इसके लिए आयोजन इस बार राजस्थान में रखा गया है। राजस्थान भाजपा ने अजमेर जिले में पीएम मोदी के लिए बड़ा आयोजन रखा है। इसमें केंद्र बीजेपी और राजस्थान भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे । साथ ही पीएम बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अजमेर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का भी तगड़ा कनेक्शन है।
अजमेर में पीएम जनसभा को करेंगे संबोधित
दरअसज मंगलवार 23 मई के दिन प्रदेश भाजपा के कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पीएम मोदी एक दिन के दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। वे अजमेर में जन सभा करेंगे। इसके लिए सभी जिलों से कार्यकताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में अजमेर पहुंचे।
पार्टी के 7 बड़े नेताओं को कार्यक्रम की दी गई जिम्मेदारी
पार्टी से जुड़े सात बड़े नेताओं को इस आयोजन को सफल करने की जिम्मेदारी दी गई हैं। इनमें सबसे उपर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ हैं। बड़े डोम बनाने की तैयारी कल से शुरू कर दी जाएगी। साथ ही सभा में कौन कौन बड़े नेता आएंगे उनके नाम पर भी विचार किया जा रहा है। पीएम के साथ मंच कौन शेयर करेगा इस बारे में भी जल्द ही बड़ी बैठक होनी है।
उल्लेखनीय है कि साल के अंत में राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं और इन चुनाव से पहले अब पीएम कई बार राजस्थान दौरों पर आ चुके हैं। हाल ही में अजमेर से ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी जन संघर्ष यात्रा भी शुरू की थी।