सार
पीएनजी के पीएम आमतौर पर किसी विदेशी मेहमान का सूर्यास्त के बाद स्वागत नहीं करते हैं। यह उनकी परंपरा है।
PM Modi Papua new guinea visit: तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने व यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हो गए। रविवार की देर शाम को वह पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी में भारत के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयारियां जोरशोर से हुई थी। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए देश की सरकार ने कई प्रोटोकॉल तोड़ने का ऐलान किया। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री किसी भी विदेशी मेहमान का सूर्यास्त के बाद पहली बार स्वागत किया। पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के पीएम जेम्स मारापे व्यक्तिगत रूप से हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी करने आए। सबसे हैरान करने वाली बात की पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने पीएम मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
टूटी परंपरा...
दरअसल, पीएनजी के पीएम आमतौर पर किसी विदेशी मेहमान का सूर्यास्त के बाद स्वागत नहीं करते हैं। यह उनकी परंपरा है। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री के लिए इस रस्म में छूट यहां का पीएमओ देने का ऐलान किया। पापुआ न्यू गिनी में भारत के पीएम का स्वागत सूर्यास्त के बाद किया गया। पीएनजी के पीएमओ के अनुसार, पीएम मारपे ने कहा कि पीएम मोदी का 19 तोपों की सलामी के साथ रेड-कार्पेट स्वागत किया गया।
एक दिनी यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम का विमान रविवार 21 मई की शाम को पोर्ट मोरेस्बी में उतरा। पीएम मोदी 24 घंटे से कम समय के लिए देश में रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में 14 देशों के नेता पहुंचे हैं। FIPIC भारत और 14 प्रशांत द्वीपों के बीच सहयोग के लिए 2014 में विकसित एक बहुराष्ट्रीय समूह है।
हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे पीएम मोदी
पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा में सबसे पहले जापान के हिरोशिमा पहुंचे थे। यहां वह अपने समकक्ष जापानी प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में बतौर गेस्ट शिरकत करने पहुंचे थे। भारत जी7 का सदस्य नहीं है। G7 दुनिया के सात विकसित और अमीर देशों का समूह है। जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। इसे ग्रुप ऑफ सेवन भी कहा जाता है। यहां पीएम मोदी क्वाड मीटिंग में भी हिस्सा लिया। इसके बाद वह पापुआ न्यू गिनी के लिए रविवार को रवाना हुए। पापुआ न्यू गिनी से पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। यहां वो भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी एल्बानीज से मुलाकात करेंगे। 25 मई को सुबह दिल्ली वापस आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें: