अजमेर. राजस्थान के किशनगढ़ शहर के रहने वाले इस शख्स के लिए जाको राखे साईंया मार सके ना कोय वाली कहावत सही साबित हुई। 3 दिन से 6 हजार फीट की गहराई में बर्फ के बीच फंसे होने के बाद मौत को मात दी। रेस्क्यू टीम ने गुरुवार के दिन सकुशल बाहर निकाल लिया है।