मौत को मात दे आया ये राजस्थानी छोरा: 70 घंटे तक 6 हजार फीट गहरे बर्फीले पहाड़ों में फंसा रहा, फिर भी हार नहीं मानी

अजमेर. राजस्थान के किशनगढ़ शहर के रहने वाले इस शख्स के लिए जाको राखे साईंया मार सके ना कोय वाली कहावत सही साबित हुई। 3 दिन से 6 हजार फीट की गहराई में बर्फ के बीच फंसे होने के बाद मौत को मात दी। रेस्क्यू टीम ने गुरुवार के दिन सकुशल बाहर निकाल लिया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 20, 2023 10:39 AM IST / Updated: Apr 20 2023, 04:15 PM IST
18

हिमालय पर्वत की सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुए राजस्थानी पर्वतारोही अनुराग मालू का आज 3 दिन बाद पता चल चुका है। करीब 6000 फुट गहराई में अनुराग 3 दिन तक बिना खाए पिए फसा रहा।

28

रेस्क्यू टीम ने आज उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी वह बात करने की स्थिति में नहीं आ पाया है लेकिन परिजनों का कहना है कि उसकी स्वास्थ्य हालत ठीक है।

38

दरअसल अनुराग मालू पिछले लंबे समय से पर्वतारोहण का काम कर रहे हैं। और आए दिन नए कीर्तमान बनाने का उनपर जूनून रहता है इसीलिए वह अन्नपूर्णा चोटी फतेह करने के लिए गए थे।

48

लेकिन 17 अप्रैल को सुबह कैंप से उतरने के दौरान अचानक 6000 मीटर ऊंचे पहाड़ों में एक तेज दरार आई और अनुराग जाकर उसमें गिर गया। हालांकि इस दौरान वह गिरा उसके पास खाने पीने का सामान था लेकिन वह भी बेहद कम।

58

परिजनों की मानें तो अनुराग के गिरने के बाद कुछ फ्रैक्चर हुए हैं लेकिन उसने अपना हौसला नहीं खोया और लगातार डटा रहा। उसके पास कुछ ऐसे इक्विपमेंट थे जिससे कि उसकी लोकेशन आराम से ट्रेस हो।

68

उसने इंतजार किया और आखिरकार रेस्क्यू टीम को उसकी लोकेशन मिली जहां से उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है। परिजनों की मानें तो अनुराग ने गिरने के बाद इतना हौसला कायम कि वह हिला डुला तक नही और रेस्क्यू होने का इंतजार करता रहा।

78

इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब कोई पर्वतारोही अन्नपूर्णा पर्वत से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया हो। इससे पहले भी बलजीत कौर नाम की एक महिला पर्वतारोही यहां फंस गई थी।

88

पिछले साल 17 अप्रैल को दरार आने से बलजीत कौर कई हजार फुट नीचे चली गई। लेकिन उसने अपना रेडियो सिग्नल भेज दिया जिसके बाद अगले ही दिन टीम ने उसे भी रेस्क्यू कर लिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos