दरअसल, 11 अप्रेल को दिव्या मदेरणा पर उनके ही विधानसभा इलाके में हमला हो गया था। दिव्या मदेरणा अपनी गाड़ी में थीं इसी दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया और फाटक खोलने की कोशिश की। लेकिन दिव्या ने फाटक नहीं खोला। उनकी गाड़ी के सारे शीशे तोड़ दिए गए और गाड़ी पर लाठियां बरसाई गई। इस दौरान उनकी गाड़ी का चालक तेज गति से गाड़ी दौड़ाता हुआ उन्हें निकाल ले गया।