जयपुर में सरकार की नाक के नीचे तगड़ा बवाल: BJP एमपी किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे, कांग्रेस मंत्री जोशी से जुड़ा है मामला
जयपुर (jaipur). राजस्थान के यूडीएच मिनिस्टर महेश जोशी एक बार फिर विवादों में आ गए है। एक पीड़ित ने अपने सुसाइड के लिए मंत्री को जिम्मेदार बताया और बीजेपी सांसद से न्याय की गुहार की। इसके बाद एमपी मीणा जयपुर पहुंच सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए है।
जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। गहलोत सरकार के सबसे बड़े मंत्री यूडीएच मिनिस्टर महेश जोशी का गंभीरता आरोप लगे हैं। इन आरोपों के बाद अब सांसद किरोडी लाल मीणा जयपुर आ पहुंचे हैं।
यहां पहुंचने के साथ ही सांसद मीणा सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। उधर सरकार ने जिस होटल के कारण पूरा विवाद हुआ है, उसे गिराना शुरू कर दिया है। पूरा घटनाक्रम राजधानी जयपुर का है।
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के जयपुर पहुंचने का पता चलते ही राजस्थान पुलिस में हलचल मच गई। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया। और वहां की व्यवस्था संभाल ली है।
चाय बेचने वाले दुकानदार के सुसाइड से जुड़ा हुआ है पूरा मामला
दरअसल जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र का यह पूरा घटनाक्रम है। हवा महल विधानसभा क्षेत्र में कंवर नगर के नजदीक रहने वाले रामप्रसाद मीणा ने सुसाइड कर लिया। मीणा के घर में उसका पूरा परिवार है , जिसमें माता-पिता , बड़े भाई , छोटे भाई पत्नी और बच्चे हैं। पूरा परिवार एक चाय की थड़ी के ऊपर निर्भर था जो रामप्रसाद मीणा चलाता था।
जिस जगह पर रामप्रसाद मीणा का 100 गज का मकान था, उसके ठीक नजदीक एक होटल का निर्माण चल रहा है। आरोप है कि होटल के मालिक ने स्थानीय विधायक और मंत्री महेश जोशी के साथ मिलकर रामप्रसाद मीणा को जमीन बेचने के लिए इतना परेशान किया कि रामप्रसाद ने सुसाइड कर लिया
बीजेपी सांसद मदद को पुहंचे जयपुर
अब इस पूरा घटनाक्रम के बाद रामप्रसाद मीणा के परिवार ने सांसद किरोडी लाल मीणा से मदद मांगी तो सांसद किरोड़ी लाल मीणा दौसा जिले से जयपुर आ पहुंचे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस पूरे घटनाक्रम में 8 लोगों के खिलाफ रामप्रसाद मीणा को सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। इसमें महेश जोशी का नाम भी शामिल है।
अब इस पूरे घटनाक्रम के बाद महेश जोशी ने खुद को बेगुनाह और बेकसूर बताया है। फिलहाल यह पूरा मामला अब सरकार के गले पड़ता दिखाई दे रहा है।