ये बिल्डिंग कोई होटल नहीं बल्कि सीएम अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट है, 10 साल लग गए इस सरकारी महल को बनने में

जयपुर (jaipur). राजस्थान में एक सरकारी बिल्डिंग का काम पूरा होने के बाद इसका शुभारंभ किया गया है। इसे इंटरनेशनल सेंटर को राजस्थान सरकार ने बनवाया है। इसकी नीव सीएम गहलोत ने रखी थी और 10 साल बाद जाकर इसका काम पूरा हुआ। देखिए सेंटर की झलकियां...

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 18, 2023 12:16 PM IST
110

सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में बने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का शुभारंभ कर दिया है। यह वही सेंटर है जिसे बनाने में करीब 10 साल का समय लग गया।

210

अब इस सेंटर को बनने के बाद राजधानी जयपुर में होने वाले इवेंट्स और अन्य कार्यक्रमों के लिए जयपुर राइट्स को एक और नया प्लेस मिल गया है।

310

इस सेंटर का शुभारंभ करते हुए खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरा वजन है कि मैं 2030 तक राजस्थान को एक नंबर पर लेकर आऊं।

410

आपको बता दें कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की नींव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2013 में अपने पिछले कार्यकाल में रखी थी। यह मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।

510

हालांकि भाजपा सरकार आने के बाद इसका काम बंद हो गया। लेकिन वापस जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो इस पर काम शुरू किया गया।

610

आखिरकार 2023 में कांग्रेस सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही यह बनकर तैयार हुआ और उसका उद्घाटन भी कर दिया गया।

710

आपको बता दें कि इस सेंटर में इंटरनेशनल लेवल के सेमिनार और मीटिंग जैसे इवेंट्स हो सकेंगे। इससे पहले राजधानी जयपुर में जेइसीसी ही ऐसे इवेंट के लिए एकमात्र डेस्टिनेशन था।

810

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में पांच हॉल तो ऐसे हैं जिनमें एक बार में करीब 1700 लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा यहां और भी कई सुविधाएं है।

910

इस अंतर्राष्ट्रीय सेंटर पर ई लाइब्रेरी, रेस्टोरेंट, पार्किंग सहित ऐसी फैसिलिटी है। जो कि इस बिल्डिंग की सुविधाओं में और भी चार चांद लगाती है।

1010

आपको बता दें कि करीब 7.50 एकड़ एरिया में बने इस सेंटर को 2 फेज में पूरा बनाया गया है। जिसकी लागत करीब 140 करोड़ रुपए थी। यह जेडीए के थ्रू बना हुआ है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos