
अजमेर. खबर राजस्थान के अजमेर शहर से है । अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सालाना उर्स में शामिल होने के लिए मुंबई से आए परिवार के कुछ लोगों की मौत हो गई । सड़क हादसे में हुई इन तीन मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और खुशियां मातम में बदल गई है। इस उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 89 लोगों का दल आया है ।
मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा गुजरात के भरूच में हुआ है । दरअसल मुंबई के पालघर में रहने वाले परिवार के कुछ लोग अलग-अलग गाड़ियों में अजमेर जियारत करने के लिए आए थे। परिवार की एक गाड़ी मुंबई वापस रवाना हो गई थी। इस गाड़ी में चार लोग बैठे थे , जिनमें ताहिर शेख, आयरन चोगल और मुदस्सरण जाट की मौत हो गई। बताया जा रहा है कार अज्ञात वाहन से टकरा गई और उसके बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।
इस घटना की जानकारी जब अजमेर में परिवार के अन्य सदस्यों को लगी तो चीख पुकार मच गई । वे लोग अजमेर से रवाना हो गए । उल्लेखनीय है कि अजमेर में हर साल उर्स का मेला भरता है। जिसमें पूरे देश से लाखों की संख्या में जायरीन आते हैं। स्पेशल तौर पर पाकिस्तान से भी जायरीन का जत्था आता है । यह जत्थात आया हुआ है और 10 जनवरी को वापस लौट जाएगा। यह 813 वां सालाना उर्स है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।