अजमेर रेलवे स्टेशन से लापता हुई किशोरी दिल्ली में मिली, चौंकाने वाली है नाराजगी की वजह

Published : Jun 27, 2025, 02:12 PM IST
A teenage girl standing on an Indian railway

सार

अजमेर स्टेशन पर अचानक गायब हुई किशोरी नई दिल्ली स्टेशन पर मिली! सोशल मीडिया रील्स के शौक ने बनाया इसे सनसनी—पैरेंट्स की डांट से नाराज़ होकर अकेले निकल पड़ी राजधानी की ओर… कैमरे ने खोला पूरा राज!

Ajmer missing girl: राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन से लापता हुई एक नाबालिग किशोरी को दिल्ली से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब किशोरी 23 जून को अपने परिवार के साथ दरगाह शरीफ की जियारत करने अजमेर पहुंची थी और अचानक प्लेटफॉर्म पर भीड़ के बीच गायब हो गई।

कैसे हुई शुरुआत?

जयपुर निवासी यह परिवार जियारत के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर खड़ा था और ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान 14 वर्षीय किशोरी अचानक नजरों से ओझल हो गई। जब काफी देर तक तलाश के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला तो जीआरपी को सूचना दी गई।

CCTV ने किया बड़ा खुलासा

जांच के दौरान जब रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। किशोरी को अजमेर से आगरा फोर्ट जाने वाली ट्रेन में अकेले चढ़ते हुए देखा गया। इसके बाद जीआरपी ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की और कई रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया।

मोबाइल लोकेशन बनी सुराग की कुंजी

तकनीकी जांच के दौरान पता चला कि किशोरी की आखिरी मोबाइल लोकेशन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की है। GRP ने दिल्ली पुलिस व RPF की मदद ली और वहां से किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

रील बनाने की लत बनी वजह

न्यायिक अधिकारी के समक्ष दिए गए बयान में किशोरी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर वीडियो रील बनाने की शौकीन है। लेकिन उसके माता-पिता अक्सर उसे इसके लिए डांटते रहते थे। इसी से आहत होकर उसने अकेले ही दिल्ली की ट्रेन पकड़ ली थी।

CWC की निगरानी में सौंपा गया परिजनों को

किशोरी ने मेडिकल जांच से इनकार कर दिया और बाल कल्याण समिति (CWC) की निगरानी में उसे परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना ने यह स्पष्ट किया कि आज के डिजिटल युग में बच्चों की ऑनलाइन रुचियों को समझना और सही मार्गदर्शन देना कितना महत्वपूर्ण है।

सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट! 

यह घटना एक बार फिर यह सोचने को मजबूर करती है कि सोशल मीडिया का आकर्षण और बच्चों का डिजिटल एक्सपोजर कई बार उन्हें भावनात्मक रूप से असंतुलित कर देता है। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों के शौक को पूरी तरह नकारने के बजाय समझदारी से संवाद करें और उन्हें संतुलित जीवन की ओर मार्गदर्शन दें।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी