
अजमेर। राजस्थान के अजमेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक रोडवेज बस आग लगने के बाद खुद आगे चलते हुए नजर आ रही है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। दरअसल यह वीडियो अजमेर के नसीराबाद इलाके का है।
जहां अलसुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां अजमेर से सीकर जाने वाली रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई। हालांकि आग लगने के दौरान बस में कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी जिससे कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
ये भी पढ़ें-
इस जूते को लड़की ने पहना तो नहीं होगी छेड़छाड़, कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
आसपास खड़े लोगों के अनुसार बस में से आग की लपटें निकलने लगी। इसके बाद अचानक बस बिना ड्राइवर के आगे चलती हुई नजर आई। हालांकि आसपास के लोगों और रोडवेज के कुछ कर्मचारियों ने बस को पत्थर लगाकर रोक दिया। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।
दमकल ने करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया। हालांकि बस पूरी तरह से जल चुकी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने या फिर बस का डीजल लीक होने से आग लग सकती है। हालांकि अभी रोडवेज खुद इस हादसे का कारण जानने के लिए जांच करेगा।
ये भी पढ़ें-
कौन हैं ये शख्स, जिनकी दवा खत्म कर देती है कैंसर, राष्ट्रपति कर चुके हैं तारीफ
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब रोडवेज बस में आग लगी हो। इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं क्योंकि राजस्थान में कई रोडवेज बस ऐसी भी है जो काफी पुरानी हो चुकी है। ऐसे उनकी खस्ता हालत के चलते उनमें डीजल लीक होता रहता है या शॉर्ट सर्किट भी हो जाता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।