राजस्थान के अजमेर शहर से बड़ा कांड सामने आया है। यहां एक ज्वेलर की बेटी की शादी में घुसा छोटा बच्चा अपने छुटपन का फायदा उठाते हुए लाखों रुपए के जेवरात से भरा पर्स चुरा ले गया। पूरी घटना शादी वेन्यू में लगे CCTV में हुई कैद। देखिए वीडियो।
अजमेर (Ajmer).राजस्थान के अजमेर जिले से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी का मामला (jewelry and cash stole) सामने आया है। यह चोरी किसी बंद मकान या सूने मकान से नहीं हुई बल्कि एक शादी समारोह से हुई है। जिसमें आए एक छोटे बच्चे ने लाखों रुपए के जेवरात से भरा पर्स चुरा लिया। चोरी की घटना में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। जिसमें बच्चा आराम से वह पर्स ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।
बेटी की शादी में घुसा चोर बच्चा
दरअसल अजमेर के पुष्कर रोड पर एक रिसोर्ट में महिला संगीत के दौरान ही है पूरी चोरी हुई। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो इस चोरी का पता चला। पीड़ित व्यापारी अशोक ने बताया कि उनकी बेटी की शादी के दौरान उन्होंने करीब 10 लाख रुपए के जेवरात से भरा पर्स सोफे पर रखा था। इसी दौरान यह चोरी हो गई। पर्स में जेवरात के अलावा नकदी रुपए रुपए भी थे।
शातिर बच्चे ने पहले रेकी की फिर मौका देख हाथ साफ किया
जब पीड़ित ने पुलिस को बुलाया तो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए गए तो उनमें 7 से 8 साल का बच्चा पहले तो रेकी करता है। उसके बाद बड़े ही शातिर तरीके से सोफे पर रखा पर्स चुरा लेता है। यह इस तरह का पहला मामला नहीं है जब अजमेर में इस तरह की कोई वारदात हुई हो। इसके पहले भी पिछले करीब 2 महीने में अजमेर में शादी समारोह में दो दर्जन से ज्यादा ऐसे ही वारदात हो चुकी है।
जानबूझकर बच्चों से करवाते हैं चोरी
पुलिस अधिकारियों की माने तो राजस्थान में चोरों ने अब अपनी चोरी का पैटर्न बदल दिया है। शादी समारोह में चोर चोरी करने के बजाय अपने बच्चों से इस तरह की चोरी करवाते हैं जिससे कि किसी को कोई शक भी नहीं हो।
यह भी पढ़े- राजस्थान में आया चोरी का अजब गजब केस: चोर चुरा ले गए 9 लाख के इंसानी बाल, पढ़िए दिलचस्प मामला