राजस्थान में आज से मावठ की बारिश की शुरुआत, चार संभागों में 4 दिन तक बारिश का अलर्ट, सर्दी भी बढ़ेगी

पिछले तीन से चार दिनों में सीकर जिले के लोगों को सर्दी से राहत मिलने के बाद अब एक बार फिर यहां के लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास होने वाला है।

सीकर(Rajasthan). पिछले तीन से चार दिनों में सीकर जिले के लोगों को सर्दी से राहत मिलने के बाद अब एक बार फिर यहां के लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास होने वाला है। दरअसल राजस्थान में आज से मावठ की बारिश की शुरुआत होने वाली है। इसका असर 26 जनवरी तक रहने वाला है। इस बारिश के बाद जहां तापमान में तो गिरावट आएगी ही वहीं लोगों को कड़ाके जी सर्दी का एहसास भी होगा।

राजस्थान में आज के मौसम के ताजा हालातों की बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह कोहरा छाया रहा। हालांकि अल सुबह ही यह कोहरा छटना शुरु हो चुका था। इसके बाद बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हो गया। वही राजस्थान में आज तापमान की बात करें तो प्रदेश के सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर में आज तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है यहां का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया है। फतेहपुर समेत आसपास के इलाकों में भी आज कोहरा छाया रहा। इसके बाद यह बादल छाने शुरू हो गए वहीं जोबनेर और माउंट आबू में भी इसी तरह के हालात रहे माउंट आबू में भी तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

Latest Videos

कई जिलों में बारिश के आसार 

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जयपुर और कोटा संभाग अजमेर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट भी आएगी।

1 हफ्ते तक बरकरार रहेगी सर्दी

 पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के ज्यादातर जिलों में होने वाली इस बारिश से एक बार 1 सप्ताह तक राजस्थान में सर्दी का असर बरकरार रहेगा। यूं कहे कि राजस्थान में इस बार जनवरी में भी पूरे महीने तेज सर्दी का ही एहसास होगा।

इसे भी पढ़ें…

सीकर में ट्रक और कार के बीच भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत, लगातार हो रहे एक्सीडेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम