अजमेर में तांत्रिक पिता का खूनी खेल: 5 साल की बेटी की नाक काटी और बेटे का काटा हाथ

Published : Jun 21, 2025, 05:25 PM IST
shocking crime stories

सार

ajmer shocking crime news : राजस्थानके अजमेर के माखुपुरा गांव से तंत्र-मंत्र का एक शाकिंग मामला सामने आया है। जहां एक तांत्रिक पिता ने अपने परिवार पर जानलेवा हमला किया। जिसमें बेटी की नाक काट दी और बेटे का हाथ काट दिया।

shocking crime stories ajmer : अजमेर के माखुपुरा गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस खूनी खेल में उसकी पांच साल की मासूम बेटी की नाक कट गई, जबकि पत्नी, दोनों बच्चे, माँ, भाई और भाभी समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्रसिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है, जो नशे की हालत में बताया जा रहा है।

क्रूर पिता ने 5 साल की एंजिल बेटी का तलवार से काटा हाथ

यह वीभत्स वारदात गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को हुई, जब राजेन्द्रसिंह रावत, जिसे स्थानीय लोग 'केजीएफ' के नाम से भी जानते हैं, अचानक अपनी नींद में सो रही पांच वर्षीय बेटी एंजल पर तलवार से टूट पड़ा। तलवार के वार से एंजल की नाक और मुँह बुरी तरह कट गया। एंजल की चीख सुनकर उसकी माँ सरिता जाग गई, लेकिन तब तक राजेन्द्र उन पर भी हमलावर हो गया। सरिता और उनके 11 वर्षीय बेटे प्रिंस को भी उसने तलवार से कई वार किए।

डरावना दृश्य देखकर हर कोई सहमा

चीख-पुकार सुनकर राजेन्द्र की माँ गीतादेवी और भाभी रिंकू बचाने दौड़ीं, तो आरोपी ने उन्हें भी नहीं बख्शा। तलवार से किए गए हमलों में वे भी घायल हो गईं। इसी बीच, बगल के कमरे में सो रहा बड़ा भाई खेमसिंह बाहर आया। खून से सनी तलवार लिए राजेन्द्र ने उस पर भी हमला किया। खेमसिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने चचेरे भाई गोगसिंह की मदद से आरोपी को दबोच लिया और रस्सी से बांधकर काबू किया।

जिंदगी और मौत के बीच मासूम बच्चे

सूचना मिलते ही आदर्शनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को तत्काल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुँचाया गया। घायलों में सरिता (28), एंजल (5), प्रिंस (11), गीतादेवी (54), खेमसिंह (32) और रिंकू (30) शामिल हैं। इनमें सरिता, एंजल, गीतादेवी और रिंकू की हालत नाजुक बनी हुई है। पांच वर्षीय एंजल की कटी हुई नाक और जबड़े के फ्रैक्चर का प्लास्टिक सर्जन डॉ. नेपो विद्यार्थी ने सफल ऑपरेशन किया, जिससे बच्ची की जान बच गई।

तंत्र-मंत्र में सिद्धि पाने के चक्कर में खौफनाक बदला

प्रारंभिक पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी राजेन्द्रसिंह तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का काम करता था। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा गर्म है कि तंत्र-मंत्र में सिद्धि पाने के चक्कर में उसने अपनी ही बेटी पर 'पूजा की तलवार' से वार किया। पुलिस ने राजेन्द्र के कमरे से पूजा का सामान, जैसे पट्टा, कमंडल और नारियल बरामद किया है, जिससे इस दावे को बल मिल रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

मकान में हर तरफ खून बिखरा पड़ा था

घटनास्थल पर पुलिस के साथ एफएसएल और एमओबी की टीम ने भी जायजा लिया। राजेंद्र के मकान में हर तरफ खून बिखरा पड़ा था, जिससे हमले की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस ने बड़े भाई खेमसिंह की शिकायत पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी का पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग आरोपी के खूनी इरादों पर हैरान हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज