रामेश्वर जा रही रेल अजमेर में रुकी तो खुला बड़ा राजः चलती ट्रेन में साधु की कर दी गई हत्या, शव देख मचा हड़कंप

राजस्थान के अजमेर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया। दरअसल रामेश्वरम जा रही ट्रेन में एक साधु का शव बरामद किया गया है। जिसके शरीर पर चोट के हल्के निशान मिलने से पुलिस ने हत्या की आशंका जताई जा रही है। GRP पुलिस घटना की जांच में जुटी।

अजमेर (Ajmer). राजस्थान में चलती ट्रेन में एक साधु की निर्मम हत्या कर दी गई है। साधु की हत्या के बाद लाश को पुलिस ने ट्रेन से बरामद किया है। ट्रेन रेलवे स्टेशन पर ठहरी थी तो किसी ने जीआरपी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने अब केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू मर दी है। बताया जा रहा है कि रामेश्वर जाने वाली ट्रेन में यह लाश मिली है। बताया जा रहा है कि चोट के हल्के निशान हैं, संभव है कि जहर देकर मारा गया है और फिर लूटपाट की गई है। मामले की जांच जीआरपी थाना पुलिस अजमेर कर रही है।

भीलवाड़ा से ट्रेन में चढ़ा साधु अजमेर में रेल रुकी तो मिला मृत

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि साधु की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी रामदिया के रुप मे हुई है। जिस ट्रेन में लाश मिली है वह अजमेर जिले में स्टेशन पर ठहरने से पहले भीलवाड़ा में स्टेशन पर ठहरी थी। बताया जा रहा है कि साधु भीलवाड़ा से ही ट्रेन में चढ़ा था। साधु के साथ ही कुछ अन्य लोग भी ट्रेन में चढ़े थे और उसके बाद ट्रेन रवाना हो गई थी। कुछ घंटों के बाद जब ट्रेन अजमेर में ठहरी तो वहां पर कोच से लगभग सभी लोग उतर गए साधु को छोड़कर। उसके बाद साधु अचानक सीट पर ही एक ओर लुढ़क गए। किसी ने जीआरपी को सूचना दी।

जीआरपी पुलिस का मानना लूट के लिए की गई हत्या

जीआरपी ने लाश को जेएलएन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। साधु के पास दो बैग बताए जा रहे थे जिनमें से एक गायब है। एक अन्य बैग में कपड़े और कुछ सरकारी दस्तावेज मिले हैं। इन्हीं के आधार पर हरियाणा निवासी के रुप में पहचान की गई हैं। पुलिस का मानना है कि नशा देकर हत्या की गई है और फिर सामान लूट लिया गया है।

इसे भी पढ़े- खौफनाक वारदातः ससुराल जाने के इंतजार में बस स्टैंड पर बैठी भाभी को देवर ने दी दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts