
अलवर (alwar news). अंजू के पिता प्रसाद थॉमस का बयान आया है। प्रसाद के बाद अंजू के भाई डेविड का भी बयान सामने आया है जो बेहद चौकाने वाला है। एक मीडिया चैनल को दिए बयान में अंजू के भाई डेविड ने तो अपनी बहन के लिए बड़े खुलासे कर डाले।
अंजू के भाई डेविड ने बहन को लेकर कही ये बात
डेविड ने कहा कि मेरी बहन अंजू जीजा अरविंद के साथ अच्छे से रह रही थी। सब सही चल रहा था और अच्छा परिवार था। लेकिन जब पता चला कि वह पाकिस्तान जा रही है तो दिमाग घुम गया सुनकर। डेविड ने कहा कि अगर बहन अंजू का कोई गलत इरादा है तो उसे वापस नहीं आने देना चाहिए, उसे वहीं रहने देना चाहिए। जांच होनी चाहिए कि कहीं वह गद्दारी तो नहीं कर रही है।
पति बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू के पिता ने दिया ये बयान
उधर ग्वालियर में रहने वाले अंजू के पिता प्रसाद थॉमस का भी बयान सामने आया है। प्रसाद थॉमस का कहना है कि बेटी सनकी रही है शुरू से ही। वह यहां जन्मी थी ग्वालियर में टेकनुपर गांव में। उसके बाद यूपी के बलिया अपने ननिहाल चली गई। वहां से राजस्थान चली गई, शादी कर ली। बच्चे हुए तो हमारे यहां भेज दिए। जयपुर जाने का नाम लेकर पाकिस्तान चली गई। वह सनकी है और गुस्सैल है। हममें से अधिकतर ने उससे रिश्ता तोड़ दिया है। मीडिया से ही जानकारी मिल रही है कि वह पाकिस्तान चली गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।