कौन हैं ये दो महिला नेता जो टिकट कटने पर फूट-फूटकर रो पड़ीं, यहां देखें

राजस्थान में चुनाव को लेकर अजब-गजब हालात देखने को मिल रहे हैं। अब अलवर में भाजपा और कांग्रेस की दो महिला नेता टिकट कटने पर समर्थकों के बीच अपने आंसू नहीं रोक पाईं और रोने लगीं। 

अलवर। चुनाव के समय कुछ मुट्ठी भर नेताओं के अलावा किसी को कुछ नहीं पता होता कि उनका टिकट फाइनल है या कट गया है।‌ कई नेता खुद का टिकट फाइनल मानकर चलते हैं लेकिन लिस्ट जारी होने पर पता चलता है कि उनका टिकट रद्द कर दिया गया है। कुछ नेता टिकट कटने पर बागी हो जाते हैं तो कुछ अपने इमोशन्स नहीं छिपा पाते और रो पड़ते हैं। इनमें महिला विधायकों की संख्या अधिक होती है। 

फूट-फुट कर रोने लगीं महिला नेता
अब ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर शहर से सामने आया है। यहां एक भाजपा और एक कांग्रेस की महिला नेता अपना टिकट कटने पर कार्यकर्ताओं के बीच आंसू नहीं रोक सकी और फूट-फूट कर रो पड़ीं। इससे दोनों नेताओं के समर्थकों में भी पार्टी के प्रति नाराजगी दिखी। 

Latest Videos

शीला मीणा ने किरोड़ीलाल मीणा पर लगाया आरोप
दरअसल अलवर की राजगढ़ सीट और लक्ष्मणगढ़ सीट से उम्मीदवारी जता रहीं कांग्रेस और बीजेपी की दो महिला नेताओं का टिकट काट दिया गया है। कांग्रेस की शीला मीणा ने कहा कि उनका टिकट काटने के पीछे सांसद किरोड़ी लाल मीणा का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि हम 20 साल से मेहनत कर रहे हैं। पार्टी के नेताओं ने भी कहा कि आप मेहनत करिए टिकट आपको मिलेगा, लेकिन फिर उन्होंने धोखा दे दिया। शीला मीणा कांग्रेस पार्टी की तरफ से पहले विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं, हालांकि वे बहुत बुरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से हारी थी।

पढ़ें  Rajasthan Election: वोट मांगने गए थे MLA Gopichand Meena, महिलाओं ने घेरकर क्लास लगा दी, नहीं पीने दिया पानी

लक्ष्मणगढ़ सीट से भाजपा से टिकट मांग रही थीं सुनीता मीणा
लक्ष्मणगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी की सुनीता मीणा टिकट मांग रही थी। उन्होंने कहा कि सालों से हम पार्टी में मेहनत कर रहे हैं, सीनियर नेताओं ने कहा था कि सुनीता आपका काम बहुत अच्छा है। इसी तरह से काम को आगे बढाएं। पार्टी का टिकट आपको ही मिलेगा यह तय है। सुनीता ने कहा इसी हिसाब से हम काम कर रहे थे। हमारे साथी कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे थे लेकिन जब लिस्ट जारी हुई तो पता चला कि नाम ही गायब है । अब कोई नेता फोन ही नहीं उठा रहे हैं और न मिलने को तैयार हैं। 

पढ़ें क्या वसुंधरा राजे राजनीति से ले रहीं संन्यास बोलीं-अब मेरा बेटा सेवा करेगा, मैं रिटायर…

सुनीता मीणा ने कहा कि पार्टी ने ऐसे कैंडिडेट को टिकट दे दिया है जो युवाओं का जीवन खराब करने की तैयारी कर रहा है, क्षेत्र का विकास करने की बात तो दूर की है। इस तरह के और भी मामले राजस्थान के कुछ शहरों से सामने आए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina