MBBS स्टूडेंट की अचानक मौत, अलवर में लेकर जयपुर तक हड़कंप

Published : Apr 20, 2025, 06:45 PM IST
Shocking crime stories

सार

अलवर के 21 वर्षीय MBBS छात्र जलद शर्मा का हार्ट अटैक से निधन। जयपुर में पढ़ाई के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में ली अंतिम सांस। परिवार में इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम।

अलवर. राजस्थान में युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। ताजा मामला अलवर के गंगाविहार कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय जलद शर्मा का है, जो जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी में MBBS अंतिम वर्ष का छात्र था। शनिवार को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद जलद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अलवर में घर पर पसरा है मातम

जानकारी के अनुसार, जलद को सुबह हल्का सीने में दर्द हुआ। पहले उसने खुद दवा ली, लेकिन जब आराम नहीं मिला तो साथियों ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। इलाज के दौरान दोपहर में ही उसकी मृत्यु हो गई। जलद का पार्थिव शरीर रात करीब 9:45 बजे अलवर स्थित घर पहुंचा, जहां उसका अंतिम दर्शन करने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। मां अपने इकलौते बेटे को देख बेसुध हो गई, वहीं पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

पिता दिल्ली में नर्सिंग अधिकारी तो मां हैं टीचर

जलद शर्मा अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। पिता मनोज शर्मा दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी हैं और मां शिक्षिका हैं। जलद के चाचा स्वास्थ्य विभाग अलवर में कार्यरत हैं। होनहार बेटे की अचानक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

कजाकिस्तान में भी अलवर के छात्र की मौत

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले कजाकिस्तान में भी अलवर के एक अन्य छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े युवाओं में बढ़ते दिल के रोग अब एक बड़ी चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी