यूपी के सचिन मीणा और सीमा हैदर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और इसी तरह की लव स्टोरी सामने आई है। जहां राजस्थान की एक महिला बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान चली गई।
अलवर (राजस्थान). सीमा हैदर और सचिन पूरे देश में करीब 20 दिनों से यही सुनने को मिल रहा है। कोई भी सोशल मीडिया देख लो या फिर अखबार पढ़ो उनकी खबर आए बिना नहीं रहती है। लेकिन इसी बीच राजस्थान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए अपने बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान चली गई। और वह भी झूठ बोलकर। इसका पता लगने के बाद अब राजस्थान में लगातार हलचल मची हुई है।
अलवर अंजू प्रेमी से मिलने चली गई पाकिस्तान
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अलवर जिले की भिवाड़ी इलाके की रहने वाली अंजू की। जिसने 4 दिन पहले अपने पति को कहा था कि वह घूमने के लिए जयपुर जा रही है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है। जिसका अब पता चला है कि वह मुझे और मेरे बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई है।
पाकिस्तान के लाहौर में रहता है अंजू का प्रेमी नसरूल्लाह
अब अरविंद को पता चला है कि उसकी पत्नी पाकिस्तान के लाहौर में अपने प्रेमी के पास पहुंच चुकी है। यह बात अंजू ने अपने पति को व्हाट्सएप पर बताई है और कहा कि वह 2 से 3 दिन में वापस भी आजाएगी। अब तक पता चल पाया है कि अंजू का प्रेमी पाकिस्तान के खैबर इलाके में रहने वाला नसरूल्लाह है। जो पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यानी एमआर है।
अंजू 90 दिनों के वीजा पर पाकिस्तान गई है
आपको बता दे कि वाघा बॉर्डर के जरिए अंजू 90 दिनों के वीजा पर पाकिस्तान गई है। अंजू और उसके प्रेमी की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई है। धीरे.धीरे दोनों की दोस्ती इतनी बड़ी कि दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। अरविंद को उम्मीद है कि उसकी पत्नी वापस लौट आएगी। भले ही प्यार की खातिर अंजू पाकिस्तान गई हो। लेकिन कानूनी तरीके से यह बेहद गलत है।
यह भी पढ़ें-सीमा हैदर आधी रात को भेजती थी प्राइवेट फोटोज, बेडरूम वीडियो किया शेयर