शॉकिंग खबर राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर से समाने आई है। किसी काम से बच्ची को छोड़कर बाजार गई मां, वापस लौटी तब तक पड़ोसी ने 4 साल की मासूम बच्ची का कर दिया रेप।
जयपुर (jaipur News) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान बाजी की। गहलोत का कहना था कि मणिपुर में जो बवाल हो रहा है उसकी तुलना प्रधानमंत्री ने राजस्थान से करके अच्छा नहीं किया है, यह आघात देने वाला है। दोनों नेताओं के बीच में बातें किसी भी तरह की हो , लेकिन यह सही है राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है।
बच्ची को अकेले घर में छोड़कर जाना बनी मां की सबसे बड़ी भूल
राजधानी जयपुर से 4 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की खबर है। बच्ची के माता-पिता मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं । वे कुछ दिन पहले ही जयपुर आकर रहने लगे हैं । पिता निजी काम करते हैं। मां घर में बच्ची के साथ रहती है । लेकिन किसी काम से बच्ची को छोड़कर बाजार गई वापस लौटी तब तक कांड हो चुका था।
जयपुर में पड़ोसी ने मासूम बच्ची से की दरिंदगी
मामले की जांच पड़ताल जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि पति पत्नी दोनों ही कामकाजी है । पत्नी कभी कभार बाहर जाकर काम करती है । अक्सर घर से भी काम करती है । 2 दिन पहले वह किसी काम से घर के बाहर गई थी और बच्ची को घर में छोड़ कर गई थी । अचानक कुछ देर के बाद जब आपस लौटी तो बच्ची घर में नहीं मिली।
पड़ोसी के घर में खून से सनी हालत में देख कांप गया मां का दिल
पड़ोसी के घर बच्ची के बारे में पूछने गई तो पता चला बच्ची वहीं बैठी रो रही है। पड़ोसी लापता है । मां तुरंत पहचान गई की बच्ची के साथ गलत काम हुआ है । उसे तुरंत इसके बारे में बच्ची के पिता को सूचना दी और शाम को इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। कल पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया है और उसके बाद अब मां की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं।कल रात रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब आरोपी पड़ोसी की तलाश की जा रही है। बच्ची की मां का कहना है कि बेटी बहुत घबराई हुई है। उसके अंदरूनी अंगों में गंभीर चोटें हैं ।
उल्लेखनीय है पिछले सप्ताह जोधपुर से भी इसी तरह का मामला सामने आया था। 6 साल की एक बच्ची के साथ स्कूल के चपरासी ने कई बार रेप किया और अश्लील हरकतें की थी। इससे पहले जयपुर में तो 5 महीने की बच्ची को ही उसके दादा ने शिकार बनाया था । बच्ची के रोने पर उसके परिवार को पता चला। उसके बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी।