अपनी ही पार्टी के खिलाफ अनशन करने वाले सचिन को सबसे बड़ी पार्टी में जुड़ने का मिला न्यौता, पायलट ने दी ये प्रतिक्रिया

अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन कर अकेले पड़े दिग्गज नेता सचिन पायलट एक और आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रहे है वहीं उन्हें एक बार फिर एक पार्टी में जुड़ने का ऑफर मिला है। BJP के केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले-सचिन आपका स्वागत है।

अलवर (alwar news). पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जो कि अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं के निशाने पर है। वह दिल्ली दरबार में भी हाजिरी दे चुके हैं। हालांकि उनके खिलाफ अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन बड़ा एक्शन करने की चर्चा जोरों पर चल रही है। इन्हीं सचिन पायलट को शुक्रवार के दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीजेपी में शामिल होने का न्योता मिला है।

केंद्रीय मंत्री ने दिया ऑफर

Latest Videos

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज अलवर में सांसद बालक नाथ के किसी आयोजन में शामिल होने गए थे । इस दौरान एक मीडिया कर्मी के पूछे गए सवाल के जवाब में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सचिन पायलट का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है , अगर वह चाहते हैं तो वह यहां आ सकते हैं। बस उन्हें प्रधानमंत्री मोदी को अपना नेता मानना होगा और भारतीय जनता पार्टी के रीति रिवाज को फॉलो करना होगा। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा की पायलट परिपक्व नेता है। पार्टी बांह पसार कर उनका स्वागत करने को तैयार है। संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के मामले में भी गजेंद्र सिंह ने अपना पक्ष रखा और कहा कि जल्द ही सच सबके सामने पूरी तरह से आ जाएगा।

पूर्व डिप्टी सीएम को पहले भी मिल चुके है ऑफर

उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट को लेने के लिए या सचिन पायलट को अपनी और मिलाने के लिए आरएलपी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी तैयार हैं। उधर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा भी उन्हें अपनी पार्टी में आने का न्योता दे चुके हैं। वही आप पार्टी भी कुछ नियम कानून फॉलो करने के बाद सचिन पायलट को अपने साथ लेने के लिए आतुर है और अब भारतीय जनता पार्टी बांह पसार कर पायलट का स्वागत करने को तैयार है।

हालांकि इन चारों ही पार्टियों से मिले न्योते पर अभी तक सचिन पायलट ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन यह भी ध्यान रहे कि सचिन पायलट पर सरकार गिराने की कोशिश का जो आरोप लगा था, उसमें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शामिल रहे थे।

इसे भी पढ़े- सचिन पायलट के अनशन को लेकर दिल्ली में हुई बैठक, आलाकमान के कई नेता रहे मौजूद, लेकिन...

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts