अलवर (alwar news). पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जो कि अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं के निशाने पर है। वह दिल्ली दरबार में भी हाजिरी दे चुके हैं। हालांकि उनके खिलाफ अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन बड़ा एक्शन करने की चर्चा जोरों पर चल रही है। इन्हीं सचिन पायलट को शुक्रवार के दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीजेपी में शामिल होने का न्योता मिला है।
केंद्रीय मंत्री ने दिया ऑफर
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज अलवर में सांसद बालक नाथ के किसी आयोजन में शामिल होने गए थे । इस दौरान एक मीडिया कर्मी के पूछे गए सवाल के जवाब में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सचिन पायलट का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है , अगर वह चाहते हैं तो वह यहां आ सकते हैं। बस उन्हें प्रधानमंत्री मोदी को अपना नेता मानना होगा और भारतीय जनता पार्टी के रीति रिवाज को फॉलो करना होगा। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा की पायलट परिपक्व नेता है। पार्टी बांह पसार कर उनका स्वागत करने को तैयार है। संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के मामले में भी गजेंद्र सिंह ने अपना पक्ष रखा और कहा कि जल्द ही सच सबके सामने पूरी तरह से आ जाएगा।
पूर्व डिप्टी सीएम को पहले भी मिल चुके है ऑफर
उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट को लेने के लिए या सचिन पायलट को अपनी और मिलाने के लिए आरएलपी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी तैयार हैं। उधर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा भी उन्हें अपनी पार्टी में आने का न्योता दे चुके हैं। वही आप पार्टी भी कुछ नियम कानून फॉलो करने के बाद सचिन पायलट को अपने साथ लेने के लिए आतुर है और अब भारतीय जनता पार्टी बांह पसार कर पायलट का स्वागत करने को तैयार है।
हालांकि इन चारों ही पार्टियों से मिले न्योते पर अभी तक सचिन पायलट ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन यह भी ध्यान रहे कि सचिन पायलट पर सरकार गिराने की कोशिश का जो आरोप लगा था, उसमें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शामिल रहे थे।
इसे भी पढ़े- सचिन पायलट के अनशन को लेकर दिल्ली में हुई बैठक, आलाकमान के कई नेता रहे मौजूद, लेकिन...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।