देहरादून में पदस्थ जवान अपने परिवार को वहीं शिफ्ट करने की प्लानिंग कर पत्नी बच्चों को लेने आया राजस्थान। लेकिन उन्हें लेजाकर साथ रहता उससे पहले ही हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा की चली गई जान। एक ही एक्सीडेंट में जवान बेटे और पिता की गई जान। घर में पसरा मातम।
दौसा (राजस्थान). दौसा शहर में देर रात सड़क हादसा हुआ है। हादसे में आइटीबीपी के जवान की मौत हो गई उसके पिता की भी हादसे में जान चली गई। पिता और पुत्र दोनों एक ही बाइक पर थे। हादसा उस समय हुआ जब अलवर से होते हुए दोनों टोंक जिले के लिए जा रहे थे। इसी दौरान दौसा से गुजरते समय लालसोट क्षेत्र के रामगढ़ पचवारा थाना इलाके में सलेमपुर गांव के पास बाइक फिसल गई। पिता और पुत्र दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आज सवेरे इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद घरों में कोहराम मचा हुआ है।
पत्नी बच्चों के देहरादून ले जाने छुट्टी लेकर आया जवान
पुलिस ने जांच पड़ताल की और उसके बाद अलवर में रहने वाले परिवार को इसकी सूचना दी। रामगढ़ पचवारा पुलिस ने बताया कि विनोद कुमार मीणा आइटीबीपी में तैनात था। उसकी पोस्टिंग देहरादून में थी। वह पत्नी और 3 बच्चों को लेने के लिए 13 अप्रैल को छुट्टी लेकर आया था। विनोद और उसके पिता राम कुमार मीणा अलवर के हल्द्वानी गांव में रहने वाले थे। रामगढ़ पचवारा पुलिस ने बताया कि विनोद का बड़ा भाई भी आइटीबीपी में तैनात है। उससे इस घटना की जानकारी मिली तो वह दोसा पहुंचा।
दर्दनाक हादसे ने छीन ली सांसे
उसने बताया कि छोटा भाई और पिता घर से निकले थे। उस समय मां ने दोनों को हेलमेट लगाने के लिए कहा था, दोनों अलवर से होते हुए टोंक जिले में जा रहे थे। टोंक जिले में विनोद की पत्नी का पीहर था। विनोद की पत्नी देहरादून जाने से पहले अपने पीहर गई थी और वहां अपने परिजनों से मिलकर उसे पति के साथ देहरादून जाना था। 3 बच्चे अलवर में ही अपने दादा के घर में मौजूद थे। लेकिन इस हादसे ने एक साथ दो परिवार बर्बाद कर दिए ।
पुलिस ने कहा कि पिता और पुत्र के सिर में गंभीर चोटें लगी है। इस कारण दोनों की मौत हो गई। विनोद के पिता राम कुमार मीणा जी फौज से रिटायर थे। अब दोपहर बाद दौसा जिले से दोनों शवों को अलवर ले जाया गया है।
इसे भी पढ़े- पंजाब में बड़ा हादसा: बैसाखी मनाने जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकला ट्रक, 7 लोगों की मौके पर मौत