सार
पंजाब में वैशाखी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच पंजाब से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक भयानक एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई। मारे गए मृतक वैशाखी मनाने पैदल तीर्थ स्थल जा रहे तभी इन श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचल दिया।
पटियाला, पंजाब में दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने श्री खुरालगढ़ साहिब में वैशाखी मनाने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचल दिया। इस एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। जख्मियों को फिलहाल पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
संकीर्तन करते हुए जा रहे थे श्रद्धालु, तभी पीछे से आ गया ट्रक
दरअसल, यह भीषण हादसा बुधवार देर रात हुआ है। जहां बैसाखी के मौके पर श्रद्धालु संगत श्री खुरालगढ़ साहिब से चरणछोह गंगा पैदल दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि 4 लोगों ने तो मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में घायलों को सरकारी अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया जहां कुछ देर बात तीन और लोगों की मौत हो गई। अब बाकी घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ एडमिट किया गया है।
पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों की पहचान
1. राहुल (25)
2. सुदेश पाल (48)
3. रामो (15)
4. गीता देवी (40)
5. उन्नति (16) शामिल हैं।
दो की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सभी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
कुछ घंटे पहले भी हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि 24 घंटे पहले ही बुधवार सुबह ऐसा ही एक हादसा हुआ था। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गढ़ीमानसोवाल की पहाड़ी से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। इसके बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। मरने वालों की पहचान जसवीर सिंह उर्फ जस्सी (27), हैरी (15) और सादा बाबा (65) के रुप में हुई है। बता दें कि यह दोनों ही एक्सीडेंट एक ही रूट पर हुई हैं। दोनों की दूरी ज्यादा नहीं है।