
अलवर. भरतपुर और अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गाय। भैंस पालना चुनौती है । दोनों जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मेवात इलाका होने के कारण ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब गाय या भैंस की चोरी ना हो। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है । अलवर में 11 अप्रैल की रात को वीरा गार्डन इलाके में रहने वाले रतन सिंह की दुधारू गाय चोरी हो गई। उसी रात आसपास के इलाकों से चार अन्य गाय भी चोरी हुई थी। गाय चोरी का सीसीटीवी और अन्य जानकारी पुलिस को दी गई , लेकिन 4 दिन में पुलिस कोई भी जानकारी नहीं जुटा सकी।
कौन निर्दयी बछड़े की मां को चुरा ले गया?
गाय के मालिक रतन सिंह का कहना है कि जो गाय चोरी हुई है। उसका 15 दिन का बच्चा है। वह बछड़ा अपनी मां के लिए परेशान है और हर कुछ देर में तेज आवाज में अपनी मां को बुलाता है । उसकी आवाज सीने को चीर देने वाली है । रतन सिंह की पत्नी सरोज का कहना है, कि 8 साल उस गाय को बच्चे की तरह पाला है । अब उस गाय ने बछड़ा जन्मा है। यह बछड़ा हमारे घर में बच्चों की तरह पाला जा रहा है , लेकिन इसके साथ चोरों ने इतनी निर्दयता की कि उसकी मां को चुरा लिया ।
चीख-चीखकर मां को पुकार रहा बछड़ा
अब यह बछड़ा बेचैन है। यह जब भी अपनी मां के लिए चिल्लाता है, तो रोना आता है । सरोज देवी उस बच्चे को फिलहाल दूध की बोतल से दूध पिला रही है । लेकिन वह अपनी मां को याद करते नहीं थक रहा है । रतन सिंह ने कहा कि मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन मेरे पास 8 गाय हैं । उसमें से एक चोरी चली गई है । चोरी गई गाय को अगर कोई लेकर आता है तो मैं उसे ₹21000 का इनाम दूंगा और उसका सम्मान भी करूंगा ।
महिला को इलाके के लोग बंधा रहे ढंढास
उधर इस घटना के बाद गांव के अन्य लोग रतन सिंह और उसकी पत्नी सरोज को ढांढस बंधाने आ रहे हैं। लेकिन सरोज का रो रो कर बुरा हाल है । उसका कहना है कि तीन-चार दिन से घर में बच्चों ने खाना नहीं खाया । सब लोग इसीलिए परेशान हैं क्योंकि 15 दिन का बछड़ा अपनी मां से जुदा हो गया है । रतन सिंह ने कहा की आस पास के इलाकों में गाय और भैंस चोरी होना आम बात है । हमारी गाय घर के अंदर बंधी हुई थी, उसके बावजूद भी चोर उसे चुरा कर ले गए । पुलिस गाय बरामद करती ही नहीं है । चोरी की यह वारदात बहुत तेजी से बढ़ रही हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।