दिल छू जाने वाली खबर: बछड़े को बेटे की तरह पाल रही महिला, बोली- जो गाय को लाएगा...उसे 21 हजार का इनाम

राजस्थान के अलवर जिले से एक मां की ममता की शानदार खबर सामने आई है। जहां एक महिला 15 दिन के गाय के बछड़े को अपनी संतान की तरह पाल रही है। क्योंकि बछड़े की मां यानि गाय को कोई चुराकर ले गया है। 

अलवर. भरतपुर और अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गाय। भैंस पालना चुनौती है । दोनों जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मेवात इलाका होने के कारण ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब गाय या भैंस की चोरी ना हो। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है । अलवर में 11 अप्रैल की रात को वीरा गार्डन इलाके में रहने वाले रतन सिंह की दुधारू गाय चोरी हो गई। उसी रात आसपास के इलाकों से चार अन्य गाय भी चोरी हुई थी। गाय चोरी का सीसीटीवी और अन्य जानकारी पुलिस को दी गई , लेकिन 4 दिन में पुलिस कोई भी जानकारी नहीं जुटा सकी।

कौन निर्दयी बछड़े की मां को चुरा ले गया?

Latest Videos

गाय के मालिक रतन सिंह का कहना है कि जो गाय चोरी हुई है। उसका 15 दिन का बच्चा है। वह बछड़ा अपनी मां के लिए परेशान है और हर कुछ देर में तेज आवाज में अपनी मां को बुलाता है । उसकी आवाज सीने को चीर देने वाली है । रतन सिंह की पत्नी सरोज का कहना है, कि 8 साल उस गाय को बच्चे की तरह पाला है । अब उस गाय ने बछड़ा जन्मा है। यह बछड़ा हमारे घर में बच्चों की तरह पाला जा रहा है , लेकिन इसके साथ चोरों ने इतनी निर्दयता की कि उसकी मां को चुरा लिया ।

चीख-चीखकर मां को पुकार रहा बछड़ा

अब यह बछड़ा बेचैन है। यह जब भी अपनी मां के लिए चिल्लाता है, तो रोना आता है । सरोज देवी उस बच्चे को फिलहाल दूध की बोतल से दूध पिला रही है । लेकिन वह अपनी मां को याद करते नहीं थक रहा है । रतन सिंह ने कहा कि मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन मेरे पास 8 गाय हैं । उसमें से एक चोरी चली गई है । चोरी गई गाय को अगर कोई लेकर आता है तो मैं उसे ₹21000 का इनाम दूंगा और उसका सम्मान भी करूंगा ।

महिला को इलाके के लोग बंधा रहे ढंढास

उधर इस घटना के बाद गांव के अन्य लोग रतन सिंह और उसकी पत्नी सरोज को ढांढस बंधाने आ रहे हैं। लेकिन सरोज का रो रो कर बुरा हाल है । उसका कहना है कि तीन-चार दिन से घर में बच्चों ने खाना नहीं खाया । सब लोग इसीलिए परेशान हैं क्योंकि 15 दिन का बछड़ा अपनी मां से जुदा हो गया है । रतन सिंह ने कहा की आस पास के इलाकों में गाय और भैंस चोरी होना आम बात है । हमारी गाय घर के अंदर बंधी हुई थी, उसके बावजूद भी चोर उसे चुरा कर ले गए । पुलिस गाय बरामद करती ही नहीं है । चोरी की यह वारदात बहुत तेजी से बढ़ रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी