MBBS स्टूडेंट को दोस्ती निभाना पड़ा भारी, खुद तो तीसरी बार में हुआ पास, अब किया ऐसा काम कि बर्बाद हो गया कॅरियर

राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खुद जैसे तैसे तीन बार में पास हुआ कैंडिडेट साथी की जगह परीक्षा देने पहुंचा। शक हुआ तो पकड़ा गया एमबीबीएस का छात्र। दोस्ती के चक्कर में बर्बाद हो गया कॅरियर।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 15, 2023 9:32 AM IST

अजमेर (Ajmer). खबर राजस्थान के अजमेर शहर से है। शहर से एक एग्जाम हॉल में ऐसा वाकया हुआ कि साथ में परीक्षा दे रहे लोगों को यकीन नहीं कर पाए। दरअसल अजमेर में स्थित जेएलएन मेडिकल कॉलेज से एक डमी कैंडिडेट के बारे में कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई है। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जो 3 बार में खुद की परीक्षा पास की वहीं बना डमी कैंडिडेट

कोतवाली पुलिस ने बताया कि 6 अप्रैल से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की परीक्षाएं चल रही है । कॉलेज में चुनिंदा छात्र ही है जो परीक्षा दे रहे हैं। 8 अप्रैल को एनाटॉमी का पेपर था । इस पेपर के दौरान छात्र रविकांत मीणा की जगह छात्र निर्मल कुलदीप परीक्षा देते हुए पाया गया। निर्मल कुलदीप एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है और वह खुद भी तीन बार में परीक्षाएं पास कर सका है ।

मास्क लगा एग्जाम देने वाला अकेला छात्र था

जिस छात्र रवि की जगह वह परीक्षा दे रहा था उसी परीक्षा में रवि पहले भी दो बार फेल हो चुका है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि प्रथम वर्ष में जितने छात्र थे , उनकी संख्या बहुत कम थी और वे सभी आपस में एक दूसरे को जानते थे। परीक्षा देते समय किसी भी छात्र ने मास्क नहीं पहना था। सिर्फ कुलदीप ने मास्क पहन रखा था । उसके साथ परीक्षा दे रहे छात्रों को शक हुआ कि रवि की जगह कोई और परीक्षा दे रहा है। उन्होंने उससे बात करने की कोशिश की तो उसने किसी की भी बात का जवाब नहीं दिया । वह गर्दन नीचे करें परीक्षा देता चला गया ।

केस दर्ज होने में लगे 7 दिन का समय

परीक्षा के दौरान ही एग्जामिनर को इसका पता चला तो एग्जामिनर नहीं इस बारे में प्रिंसिपल को सूचना दी। प्रिंसिपल ने इसकी जानकारी कहीं भी शेयर करने से टीचर्स को मना कर दिया। प्रिंसिपल ने इस बारे में अजमेर के एसपी को लेटर लिखा और एसपी का लेटर पाकर कोतवाली पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है। कुलदीप को आज गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है । पुलिस ने बताया कि रवि खुद भी दो बार फेल हो चुका है। वह एनाटॉमी के पेपर के बारे में कम जानता था, उसने अपनी जगह अपने दोस्त कुलदीप को तैयार किया। कुलदीप भी दोस्ती के नाम पर तैयार हो गया। लेकिन अब दोनों छात्रों पर केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों को ही अरेस्ट करने की तैयारी की जा रही है।.

इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस ने विधायक के भाई को किया अरेस्ट, डमी कैंडिडेट बनने के लिए लेता था 1 लाख रुपए

Share this article
click me!