
अलवर (alwar). अमित शाह शनिवार के दिन राजस्थान में हैं। भरतपुर और आसपास के जिलों में वे भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक करेंगे और साथ ही जन सभा को संबोधित करेंगे। लेकिन अमित शाह के राजस्थान आने से पहले गहलोत सरकार की पुलिस ने एक भाजपा विधायक के साथ गंभीर मारपीट कर डाली। विधायक को इतना पीटा कि उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराना पड़ गया है। ये विधायक अलवर से हैं और इनका नाम संजय शर्मा है। शुक्रवार को इनका हाल चाल जानने के लिए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी अस्पताल पहुंचे और हाल जाल जाने।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
दरअसल भाजपा ने सरकार के खिलाफ अलग अलग जिलों में धरने और प्रदर्शन प्लान किए हैं। हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी जिले में सरकारी नीतियों, कुशासन, अपराध और अन्य मुद्दों पर कलेक्टर ऑफिस के आसपास प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी तरह का प्रदर्शन अलवर में भी गुरुवार को हुआ। इस प्रदर्शन में भाजपा विधायक संजय शर्मा मौजूद थे और प्रदर्शन को लीड कर रहे थे।
बैरिकेड लांघने की मिली ऐसी सजा, आईसीयू में हुए भर्ती
पुलिस ने कलेक्ट्री की ओर जाने वाले रास्ते पर बेरिकेड लगाए थे और पुलिस सुरक्षा में उसे कवर किया गया था। इन बेरिकेड को लांघकर संजय शर्मा अपने साथियों के साथ कलेक्ट्री की ओर जाने लगे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। संजय शर्मा ने विरोध किया तो उनके भी डंडे पडे। नतीजा ये रहा कि वे अचेत हो गए बाद में उनको अलवर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे अभी आईसीयू में भर्ती हैं।
उनसे मुलाकात के बाद सीपी जोशी और राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा इस तरह के व्यवहार के लिए सरकार का विरोध करती रहेगी। गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है।
इसे भी पढ़े- बीजेपी का मिशन राजस्थान: अमित शाह आ रहे भरतपुर, कमजोर सीटों को जीतने की है तगड़ी सीक्रेट प्लानिंग
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।