बाइक सवार जिसे समझ रहा था काला पत्थर....जब पास से गुजरा तो हुआ ऐसा कि रोंगटे हो गए खड़े, लग गई भीड़

Published : Apr 15, 2023, 12:26 PM IST
crocodile attack

सार

राजस्थान के कोटा शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया। रात के समय अंधेरे में गुजरते समय एक बाइक हवार पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मगरमच्छ के होने का पता चलते ही लगी भीड़। तुरंत पुलिस बुला उसे रेस्क्यू किया गया।

कोटा (kota news). राजस्थान के कोटा शहर से होकर गुजरने वाली चंबल नदी में मगरमच्छों की भरमार है। अक्सर बारिश के समय नदी उफान पर आने के कारण कई बार मगरमच्छ आसपास की कॉलोनियों में आ घुसते हैं और छोटे जानवरों तक का शिकार कर लेते हैं। अक्सर बारिश के समय के अलावा अन्य समय मगरमच्छ नदी से बाहर नहीं आते। लेकिन देर रात कोटा में जो हुआ वह चौकाने वाला था। शिकार की तलाश में दस फीट लंबा एक मगरमच्छ नदी से बाहर आ गया और सड़क पर आकर जबड़ा खोलकर बैठ गया। गाय के जिस बछडे़ के पीछे वह आया था वह मवेशी तो भाग गया लेकिन बाद में वह नदी में नहीं जा सका। उसे देर रात रेस्क्यू किया गया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों की भीड़ लग गई।

लगा कि ब्रिज में बड़ा पत्थर पड़ा है, पर

कोटा शहर के नाग नागिन मंदिर से 80 फीट रोड की ओर जाने वाली सड़क पर यह मगरमच्छ दिखाई दिया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंची। रेक्स्यू टीम को बुलाया। नजदीक ही एक व्यक्ति ने बताया कि वह बाइक से गुजर रहा था कि अंधेरे में उसे पत्थर जैसा कुछ दिखाई। उसने गौर नहीं किया और बाइक ले जाने लगा तो अचानक उस पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। बाइक चालक ने उसे देखा तो अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग गया।

दो घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ाया

बोरखेडा थाना पुलिस ने बताया कि बजरंग नगर स्टील ब्रिज के नजदीक मगरमच्छ आया। वन कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे दबोचा और उसके बाद उसने नदी में छोड़ा। पास ही एक युवक ने बताया कि नदी के नजदीक गाय का बछड़ा पानी पी रहा था, उसी पर हमला किया। बाद में किसी को नहीं पता कि वह कब सड़क पर आ गया।

इसे भी पढ़े- पति के लिए मौत से भिड़ गई पत्नी, मगरमच्छ के जबड़े से खींच लाई सुहाग, रोंगटे खड़े कर देने वाला था दृश्य

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी