
अलवर (राजस्थान). groom returned dowry in alwar : अलवर जिले के नीमराना उपखंड क्षेत्र से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां प्रतापसिंहपुरा गांव के ब्रह्मप्रकाश यादव ने अपने बेटे की शादी में दहेज न लेकर एक मिसाल कायम की है। एक तरफ जहां पूरा देश दहेज जैसी सामाजिक कुरीति से जूझ रहा है, ऐसे समय में ब्रह्मप्रकाश की यह पहल नई सोच और जागरूकता का प्रतीक बनकर उभरी है।
ब्रह्मप्रकाश यादव ने अपने बेटे प्रदीप यादव की शादी में दहेज लेने से साफ इनकार कर सिर्फ एक रुपये का नेग लेकर शादी की सभी रस्में पूरी कीं। शनिवार रात हुए इस विवाह समारोह में जब लड़के पक्ष ने दहेज के किसी भी सामान को लेने से इनकार किया, तो यह कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
प्रदीप यादव एक इंजीनियर हैं और फिलहाल गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में 27 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर कार्यरत हैं।उनकी शादी बहरोड़ की रहने वाली अंकिता यादव से हुई, जो एमएससी तक शिक्षित हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। विवाह समारोह में दोनों परिवारों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सभी रस्में निभाईं, लेकिन दहेज के नाम पर केवल प्रतीकात्मक रूप से एक रुपया नेग लिया गया।
शादी के शुभ अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने इस पहल की सराहना की। ब्रह्मप्रकाश यादव का यह कदम समाज के उन परिवारों के लिए उम्मीद की किरण है जो दहेज के बोझ से दबे हैं। यह विवाह न सिर्फ दो परिवारों का संगम बना, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में एक प्रेरक संदेश भी बन गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।