सरकारी नौकरी लगते ही गर्लफ्रेंड ने दिखाई औकात, BF बना किलर

Published : May 06, 2025, 04:14 PM ISTUpdated : May 06, 2025, 07:05 PM IST
Bhilwara

सार

Bhilwara Shocking News : भीलवाड़ा बस स्टैंड पर प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद युवक ने गोली चलाई, लेकिन निशाना चूक गया और गोली एक राहगीर युवती को लग गई। युवक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

भीलवाड़ा. (राजस्थान) Bhilwara Shocking News : भीलवाड़ा जिले में सोमवार को बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने प्रेमिका से नाराज होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में देसी पिस्टल से गोली चला दी। हालांकि निशाना चूक गया और गोली एक अन्य राह चलती युवती को जा लगी। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गुस्से में आए युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि लड़की की सरकारी नौकरी लग गई थी इसलिए उसने प्रेमी से ब्रेकअप कर लिया था।

कोटा की दूसरी लड़की को जा लगी गोली

घटना दोपहर करीब 1:15 बजे की है, जब बस स्टैंड की बुकिंग विंडो के पास युवक लोकेश शर्मा ने अपनी प्रेमिका को मिलाने के बहाने बुलाया था। उसने मौके पर पहुंचते ही जेब से देसी कट्टा निकाला और गोली चला दी, लेकिन युवती ने समय रहते पीछे हटकर खुद को बचा लिया। गोली पीछे खड़ी कोटा निवासी रुहाना बानो को लग गई, जो पास ही खड़ी बस का इंतजार कर रही थी। घायल रुहाना को तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति स्थिर है।

आरोपी दौसा का रहने वाला और जयपुर में करता नौकरी

आरोपी युवक लोकेश दौसा जिले का रहने वाला है और जयपुर में रहकर नौकरी करता था। पूछताछ में उसने बताया कि जयपुर में कृषि प्रशिक्षण के दौरान उसकी मांडल क्षेत्र की युवती से पहचान हुई थी, जो अब कृषि विभाग में सरकारी नौकरी में है। नौकरी लगते ही लड़की ने अचानक से दूरी बना ली और उससे बातचीत भी बंद कर दी।  नाराज लोकेश ने यह खौफनाक कदम उठाया।

बड़ा हादासा होने से टला

गनीमत रही कि गोली प्रेमिका को नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और सार्वजनिक स्थान पर हिंसा फैलाने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची