रातभर में फसल से अनाज निकाल भेजना था मंडी, लेकिन थ्रेसर मशीन में फंसा शर्ट और...रोंगटे खड़े करने वाला था सीन

Published : Apr 13, 2023, 04:50 PM IST
thesher accident

सार

राजस्थान के अलवर शहर से दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। यहां फसल से अनाज निकाल रहे मुखिया को ही निगल गई थ्रेसर मशीन। जब तक बंद हुई तब तक केवल पैर ही बचे। घरवालों के सामने आया टुकड़ों टुकड़ों में बटा व्यक्ति। घर में मचा कोहराम।

अलवर. रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर राजस्थान के अलवर शहर से है। जिले में एक किसान की हादसे में मौत हुई है। एक्सीडेंट भी ऐसा कि उसका शरीर चिथड़े चिथड़े हो गया। दरअसल व्यक्ति थ्रेसर मशीन में फसल डाल रहा था। इसी दौरान वह मशीन में फस गया। उसके फसने से जब तक मशीन बंद की गई तब तक आधे से ज्यादा शरीर पिस चुका था। किसान के बाकी शरीर को पुलिस ने जैसे-तैसे मुर्दाघर में रखवाया है । घटनाक्रम बुधवार देर रात का बताया जा रहा है ।

परिवार के साथ मिलकर फसल से निकाल रहा था अनाज

अलवर पुलिस ने बताया कि बहरोड़ इलाके में स्थित मांडल क्षेत्र के आनंदपुर गांव का यह पूरा मामला है। गांव में रहने वाला 60 साल का किसान मांडू राम यादव बीती रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ थ्रेसर मशीन के जरिए गेहूं की कटाई कर रहा था। परिवार के पांच लोग भी वहीं मौजूद है। मादुराम के बेटे ने बताया कि कुछ लोग फसल काट रहे थे, कुछ लोग फसल के गट्ठर बनाकर मांडू राम को दे रहे थे और मांडू राम उन्हें थ्रेसर मशीन में डाल रहा था।

सुबह अनाज लेकर जाना था मंडी, लेकिन हुआ कुछ और ही

सारा अनाज निकालने के बाद आज यानि गुरुवार के दिन ही उन्हें बोरियों में पैक करके मंडी भेजने की तैयारी चल रही थी, लेकिन देर रात जब फसल के एक कट्ठे को मांडू राम ने थ्रेसर मशीन के नजदीक धक्का दिया तो मशीन में शर्ट का कपड़ा फस गया। उसे निकालने की कोशिश में हाथ मशीन के अंदर आ गया। उसके बाद दूसरा हाथ आया उसके बाद शरीर का बाकी हिस्सा मशीन खींचती चली गई।

जब तक मशीन बंद होती सब हुआ खत्म

परिवार के लोग जब तक मशीन बंद कर पाते तब तक उनके सामने ही परिवार के मुखिया की मौत हो चुकी थी । इस घटना के बाद कुछ परिजनों की तो हालत यह हो गई कि वे मौके पर ही अचेत होकर गिर गए। गांव के लोगों को तुरंत मौके पर बुलाया गया और दे रात ही इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने फिलहाल मशीन को सील कर दिया है । शवों के टुकड़ों को नजदीकी राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। वहीं घटना के बाद से पूरी रात से ही घर में कोहराम मचा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले 1 महीने में थ्रेसर मशीन से कटाई करने के दौरान राजस्थान में करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़े- मौत की मशीन: थ्रेशर में फंसी ओढ़नी-निकलने लगे मांस के टुकड़े, परिवार के सामने सैकड़ों टुकड़ों में कट गई महिला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची