रातभर में फसल से अनाज निकाल भेजना था मंडी, लेकिन थ्रेसर मशीन में फंसा शर्ट और...रोंगटे खड़े करने वाला था सीन

राजस्थान के अलवर शहर से दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। यहां फसल से अनाज निकाल रहे मुखिया को ही निगल गई थ्रेसर मशीन। जब तक बंद हुई तब तक केवल पैर ही बचे। घरवालों के सामने आया टुकड़ों टुकड़ों में बटा व्यक्ति। घर में मचा कोहराम।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 13, 2023 11:20 AM IST

अलवर. रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर राजस्थान के अलवर शहर से है। जिले में एक किसान की हादसे में मौत हुई है। एक्सीडेंट भी ऐसा कि उसका शरीर चिथड़े चिथड़े हो गया। दरअसल व्यक्ति थ्रेसर मशीन में फसल डाल रहा था। इसी दौरान वह मशीन में फस गया। उसके फसने से जब तक मशीन बंद की गई तब तक आधे से ज्यादा शरीर पिस चुका था। किसान के बाकी शरीर को पुलिस ने जैसे-तैसे मुर्दाघर में रखवाया है । घटनाक्रम बुधवार देर रात का बताया जा रहा है ।

परिवार के साथ मिलकर फसल से निकाल रहा था अनाज

Latest Videos

अलवर पुलिस ने बताया कि बहरोड़ इलाके में स्थित मांडल क्षेत्र के आनंदपुर गांव का यह पूरा मामला है। गांव में रहने वाला 60 साल का किसान मांडू राम यादव बीती रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ थ्रेसर मशीन के जरिए गेहूं की कटाई कर रहा था। परिवार के पांच लोग भी वहीं मौजूद है। मादुराम के बेटे ने बताया कि कुछ लोग फसल काट रहे थे, कुछ लोग फसल के गट्ठर बनाकर मांडू राम को दे रहे थे और मांडू राम उन्हें थ्रेसर मशीन में डाल रहा था।

सुबह अनाज लेकर जाना था मंडी, लेकिन हुआ कुछ और ही

सारा अनाज निकालने के बाद आज यानि गुरुवार के दिन ही उन्हें बोरियों में पैक करके मंडी भेजने की तैयारी चल रही थी, लेकिन देर रात जब फसल के एक कट्ठे को मांडू राम ने थ्रेसर मशीन के नजदीक धक्का दिया तो मशीन में शर्ट का कपड़ा फस गया। उसे निकालने की कोशिश में हाथ मशीन के अंदर आ गया। उसके बाद दूसरा हाथ आया उसके बाद शरीर का बाकी हिस्सा मशीन खींचती चली गई।

जब तक मशीन बंद होती सब हुआ खत्म

परिवार के लोग जब तक मशीन बंद कर पाते तब तक उनके सामने ही परिवार के मुखिया की मौत हो चुकी थी । इस घटना के बाद कुछ परिजनों की तो हालत यह हो गई कि वे मौके पर ही अचेत होकर गिर गए। गांव के लोगों को तुरंत मौके पर बुलाया गया और दे रात ही इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने फिलहाल मशीन को सील कर दिया है । शवों के टुकड़ों को नजदीकी राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। वहीं घटना के बाद से पूरी रात से ही घर में कोहराम मचा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले 1 महीने में थ्रेसर मशीन से कटाई करने के दौरान राजस्थान में करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़े- मौत की मशीन: थ्रेशर में फंसी ओढ़नी-निकलने लगे मांस के टुकड़े, परिवार के सामने सैकड़ों टुकड़ों में कट गई महिला

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया