असद के एनकाउंटर से एक दिन पहले अतीक को हो गया था मौत का अंदेशा, रात 3 बजे राजस्थान में किया था खुलासा

Published : Apr 13, 2023, 02:24 PM ISTUpdated : Apr 13, 2023, 05:56 PM IST
atiq ahmed son asad

सार

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। जहां उमेशपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी असद अहमद  का यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी के पास एनकाउंटर कर दिया है। इसी बीच पिता अतीक अहमद ने एक दिन पहले बेटे की मौत को लेकर राजस्थान में खुलासा किया था।

कोटा (राजस्थान). अतीक के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। बेटे के एनकाउंटर से कुछ घंटों पहले ही पिता अतीक अहमद ने ये अंदेशा जता दिया था। राजस्थान में मंगलवार देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच अतीक ने मीडिया को यह कहा था कि अब यूपी पुलिस हमे रगड़ रही है, पुलिस से हमारे परिवार को खतरा है। कुछ भी गडबड़ हो सकती है । इस घटना के चंद घंटों के बाद ही अतीक के बेटे असद को यूपी पुलिस ने मार गिराया। यूपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे असद और उसके साथी को पुलिस की गोली लगी । दोनो की मौत हो गई।

गुजरात के साबरमती से प्रयागराज जाते वक्त राजस्थान थाने पहुंचा था अतीक

दरअसल अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाना था। इसी कारण उसे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। मंगलवार दोपहर यूपी पुलिस उसे लेकर गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान रात दो बजे करीब यूपी पुलिस का काफिला अतीक को लेकर जब राजस्थान के बूंदी शहर से गुजर रहा था तो इस दौरान अतीक को बूंदी जिले के डाबी थाने ले जाया गया था। वहां पर कुछ देर ठहरने के बाद अतीक को वापस प्रयागराज ले जाया गया था।

बेटे के मौत को लेकर किया था बड़ा खुलासा

इस दौरान अतीक ने मीडिया को कहा था कि उसके परिवार को जान का खतरा है। यूपी पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी में बैठे अतीक ने कहा था कि केस तो अब पूरे हो रहे हैं, लेकिन पुलिस हमे और हमारे परिवार को अब रगड़ रही है। ऐसे में अब जान का खतरा है। परिवार को भी जान का खतरा है। इस दौरान मीडिया ने और भी सवाल जवाब करने की कोशिश की लेकिन बाद में यूपी पुलिस भारी पुलिस कस्टडी में उसे लेकर प्रयागराज रवाना हो गई थी। प्रयागराज में आज उसकी पेशी होनी है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में ही उसे चक्कर आ गए और वह अचेत हो गया। किसी ने उसे उसके बेटे की मौत के बारे मे जानकारी दे दी थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी