बच्चों के नए स्कूल सेशन की स्टडी के लिए स्टेशनरी लेने गए पिता, वापस लौटे तो कफन में लिपटी थी बॉडी

Published : Apr 13, 2023, 01:40 PM IST
accident

सार

राजस्थान के उदयपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बच्चे अपने पिता को स्टेशनरी से नई किताबे लेकर लाने का इंतजार कर रहे थे लेकिन उसके बीच आई ऐसी खबर की पूरे घर में मच गई चीख पुकार। दर्दनाक हादसे में गई युवक की जान।

उदयपुर (udaipur). राजस्थान के उदयपुर शहर से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां चलती हुई सिटी बस से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि गिरने के बाद ही युवक बस के पिछले टायर के नीचे कुचला गया। युवक अपने बच्चों के लिए स्टेशनरी लेकर आ रहा था। इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ। पिता की ऐसी हालत को देखकर कोहराम मचा हुआ है।

बच्चों के सेशन शुरू हुए तो खुशी खुशी लेने गया स्टेशनरी

दरअसल उदयपुर के सुंदरवास के रहने वाले पंकज के दोनों बच्चों के स्कूल सेशन शुरू हो गए थे। दोनों बच्चों ने पिता को कहा था कि अब स्कूल में स्टेशनरी यानी कॉपी किताब चाहिए। बच्चों की बात पर पंकज घर से निकला। जिसने सूरजपोल इलाके में सामान भी खरीद लिया। और वापस आने के दौरान घर के लिए सिटी बस पकड़ी।

बस के नीचे कदम रखते ही खुल गया मौत का दरवाजा

पंकज को ओस्तवाल प्लाजा के पास रुकना था। लेकिन बस ड्राइवर ने वहां से वाहन रोकने से मना कर दिया। और उसे सुंदरवास चौराहे पर ही उतारने की बात कही। उनकी बात मानकर पंकज बस की सीट से उठकर गेट पर ही खड़ा हो गया था। लेकिन जैसे ही गणेश हॉस्टल आया तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर कर पिछले टायर से चल गया।

जो किताबें उसे अपने बच्चों को देनी थी वह इस हादसे के बाद उदयपुर में सड़क पर बिखर गई। जिन पर खून के धब्बे हो गए। इस घटना में पंकज का मुंह भी पूरी तरह से चल गया। फिलहाल पुलिस अब पता लगा रही है कि यह हादसा उतरते समय हुआ या फिर गिरने से पंकज की मौत हुई है।

जानकारी हो कि राजस्थान में हर हादसों से हजारों लोगों की जान चली जाती है। इसके चलते ही प्रदेश सरकार ने कई नियम बदले साथ ही कुछ दिन पहले ट्रैफिक पुलिस को भी पुलिस मुख्यालय ने नया आदेश जारी किया है।

इसे भी पढ़े-चकनाचूर हो गई कार-सीट से चिपक गईं 5 खून से सनी लाशें...राजस्थान में हुआ ये एक्सीडेंट दिल दहला देगा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया