फरार आरोपी अमृतपाल को लेकर राजस्थान DGP का खुलासाः रात के अंधेरे में 2 राज्यों की पुलिस 30 वाहन लेकर पहुंची

राजस्थान के DGP मिश्रा ने फरार अमृतपाल को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसके चलते ही 2 राज्यों की 30 से ज्यादा वाहन रात के अंधेरे में प्रदेश पहुंचे। एक गांव में डाला डेरा। ग्रामीणों को उनके घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए दिए जा रहे निर्देश।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 13, 2023 7:04 AM IST / Updated: Apr 13 2023, 12:36 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डीजीपी उमेश मिश्रा ने फरार अमृतपाल को लेकर खुलासा किया है। उनका कहना है कि अमृतपाल के मामले में हम करीब हैं, अभी इतनी ही जानकारी दी जा सकती हैं। फिलहाल कई राज्यों की पुलिस एजेंसियां मिलकर उसकी तलाश कर रही है। दरअसल अमृतपाल के बारे में हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले में सर्च चल रही हैं। राजस्थान के ये दोनो जिले पंजाब के टच में हैं।

राजस्थान में देखा गया अमृतपाल सिंह

दरअसल अमृतपाल के बारे में राजस्थान पुलिस को टिप मिली थी। उसे देर रात पंजाब से सटे राजस्थान के गंगानगर जिले में देखा गया। गंगानगर जिले के संगरिया इलाके में कुछ गावों में उसकी लोकेशन मिलने की बात सामने आ रही है। यही कारण रहा कि देर रात करीब एक बजे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान पुलिस की तीस से भी ज्यादा गाड़ियां इन गावों में पहुंची हैं। गाड़ियों की लाइटें बंद कर पूरी रात टॉर्च की रोशनी में सर्च किया गया है। सवेरे भी पुलिस टीमें गावों में ग्रामीणों के घरों के आसपास हैं और अमृतपाल की लोकेशन ट्रेस कर रही हैं।

गांववालों को घरों में रहने के दिए निर्देश

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि पूरी रात से पुलिस गावों में घूम रही हैं। दो दिन पहले ही पंजाब से सटे गंगानगर के गावों में अमृतपाल के पोस्टर लगाए गए थे और इसके बाद ही अब पुलिस टीमें गावों में घुसी हैं। साथ ही गांव में रहने वाले लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए है। संभव है कि किसी ने अमृतपाल के यहां रहने के बारे में पुलिस टीमों को जानकारी दी है। बता दे कि देश विरोधी एक्टिविटी करने के चलते अमृतपाल के खिलाफ एनएसए एक्ट लगा हुआ है।  बैसाखी से पहले उसके सरेंडर करने की भी चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं।

इसे भी पढ़े- अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने निकाला आईडिया, अब ऐसे जल्द पकड़ा जाएगा खालिस्तानी

Read more Articles on
Share this article
click me!