सास से झगड़े के बाद बेटे को ले रेलवे ट्रैक पर आई मां, तभी हुआ कुछ ऐसा जो किसी ने सोचा भी नहीं, देखें शॉकिंग VIDEO

राजस्थान के अलवर शहर से ऐसी घटना सामने आई जिसने देखा उसके तो एक बार को होश ही उड़ गए। 3 साल के मासूम बेटे और उसकी मां के साथ रेलवे ट्रैक पर कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था। देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो।

अलवर (alwar news). अक्सर आपने खबरें पढ़ी और सुनी होंगी कि रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है या ट्रेन से कटकर किसी ने सुसाइड कर लिया है। ऐसा ही कुछ अलवर के रामगढ़ थाना इलाके से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर भी होने वाला था। जहां एक मां कुछ ऐसा करने वाली थी कि एक दर्दनाक घटना हो जाती, लेकिन उससे पहले ही रेलवे के गेट मैन ने अपनी जान जोखिम में डालकर मां और बेटे की जान बचा ली। तीनों मौत से सिर्फ 5 सेकंड ही दूर थे। लेकिन सभी की जान बच गई। बाद में महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया और उसके घर भेज दिया। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

Latest Videos

दरअसल मंगलवार को हुई इस घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आज तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर रामगढ़ पुलिस ने बताया कि विजेंद्र नाम का गेटमैन गेट नंबर 95 पर ड्यूटी पर था। जहां मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे  सपना नाम की एक महिला अपने 3 साल के बेटे को लेकर गेट नंबर 95 के नजदीक खड़ी थी। तभी गेट मैन ने रेल आने से पहले फाटक बंद कर दिया। क्योंकि वहां से इलाहाबाद एक्सप्रेस तेजी से गुजरने वाली थी। गेट बंद होने से फाटक के दोनो तरफ गाड़ियों की कतार लग गई। इसी दौरान वहां एक महिला भी अपने बच्चे के साथ खड़ी थी।

ट्रेन से पहले पहुंच बचाई 2 लोगों की जान

विजेंद्र ने रामगढ़ पुलिस को बताया कि उसने देखा सपना रेलवे ट्रैक के नजदीक घूम रही है। उसे लगा कि वह ट्रेन के जाने के बाद पटरी क्रॉस करना चाहती है, लेकिन जैसे ही ट्रेन नजदीक आने लगी वह पटरियों के पास आकर खड़ी हो गई। गेटमैन ने कहा ऐसा लगा कि वह ट्रेन के नीचे कुचलकर जान देने वाली थी। माजरा समझते ही उसने तुरंत अपने केबिन से पटरियों की तरफ दौड़ लगाई और सपना को खींचते हुए रेलवे ट्रैक से दूर ले गया। जैसे ही वे लोग हटे वैसे ही 5 ही सेकंड में दनदनाती हुई इलाहाबाद एक्सप्रेस पटरी से गुजर गई। गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि पूरे क्षेत्र को हिला दिया।

सपना को पुलिस के हवाले किया गया तो पता चला कि मंगलवार सवेरे सपना और उसकी सास का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद सपना जान देने के लिए अपने 3 साल के बेटे को लेकर रेलवे ट्रैक पर आ गई , लेकिन विजेंद्र की सूझबूझ से उसकी जान बच गई।

इस तरह से बचाई मां बेटे की जान…

इसे भी पढ़े- मां अंधी और बच्चा पटरी पर गिर गया-सामने से आ रही थी ट्रेन, चमत्कारिक वाले वीडियो को VVS लक्ष्मण ने किया शेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts