चंद सेंकड में खत्म हुई जिंदगीः मशीन से बीज की जगह खून निकलता देख दहल गया लोगों का दिल, दर्दनाक था हादसा

राजस्थान में इन दिनों फसल कटाई के बाद बीज निकालने का काम किया जा रहा है। इसी दौरान अलवर शहर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। जिसने वो नजारा देखा एक बार को तो उनकी रुह तक कांप गई। दरअसल एक व्यक्ति की थ्रेसर में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई।

अलवर (alwar). राजस्थान के अलवर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रात को खेत पर काम करने गया युवक थ्रेसर मशीन में फंस गया। जिसका आधा शरीर तो फसल की तरह टुकड़ों में कटकर मशीन में रह गया। जबकि बाकी बचा हुआ आधा शरीर मशीन से बाहर लटका रहा। आज सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। पुलिस को शव के टुकड़े इकट्ठा करने में भी करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। फिलहाल अब मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया। घर के कमाने वाले की ऐसी हालत देखकर कोहराम मचा हुआ है।

सुबह आने का कहकर निकला था घर से

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि मृतक के गजेंद्र राजपूत है। जो पिछले 10 साल से थ्रेसर मशीन चलाने का काम करता है। बीती रात ही वह पास के कादेया गांव में फसल की कटाई करने के लिए थ्रेसर लेकर गया हुआ था। घर वालों को गजेंद्र कह कर गया कि वह फसल की कटाई करके अब सुबह ही पहुंचेगा। लेकिन काफी रात बीतने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो अलसुबह परिजन खेत पर पहुंचे। जब उन्होंने मृतक के शव को देखा तो उनकी भी रूह कांप गई।

बेजान शरीर लटक रहा था मशीन के बाहर

क्योंकि गजेंद्र का आधा शरीर तो मशीन से बाहर लटका हुआ था। जिसमें उसके पैर और उनमें पहनी हुई चप्पल दिखाई दे रही थी। बाकी का शरीर नहीं केवल थ्रेसर मशीन के कटर पर छोटे-छोटे मांस के टुकड़े दिखाई दे रहे थे। परिजनों ने सुबह तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को भी शव निकालने में करीब 4 घंटे का समय लग गया। मृतक के एक लड़का और एक लड़की है। दोनों की उम्र ही करीब 12 साल से कम है जो अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़े- सास के एक्सीडेंट की बात कहकर पत्नी को ले गए 4 लोग, जब ससुराल पहुंचा शख्स तो खिसक गई पैरों के नीचे से जमीन

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui