राजस्थान में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार: 24 घंटे में 3 मौत और 150 से ज्यादा एक्टिव केस आए, राजधानी में सबसे अधिक

राजस्थान में त्यौहारी सीजन खत्म होने के बाद उसकी खुशी कम हुई की नहीं उससे पहले ही एक टेंशन वाली खबर सामने आ रही है। राज्य में लगातार कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते 3 लोगों की जान भी चली गई। हेल्थ विभाग ने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में त्यौहारी सीजन खत्म होने के बाद कोरोना एक बार फिर पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने आमजन और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित (covid case) सामने आ चुके हैं जबकि 3 लोगों की जान भी जा चुकी है। हालांकि जितने भी संक्रमित पॉजिटिव पाए गए है उनको होम आइसोलेशन में ही रखा गया है।

पिछले 24 घंटे में सामने आए करीब 200 केस, 3 की गई जान

Latest Videos

राजस्थान में यदि बात करें तो पिछले 24 घंटे में कुल 197 लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी जयपुर में 55 है। हालांकि राहत की बात यह है कि 13 सौ लोगों की सेंपलिंग में 197 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वही इस महीने में अब तक करीब 694 कोरोना केस राजस्थान में सामने आ चुके हैं। जोधपुर में तो एक प्राइवेट रेजिडेंसी में 6 पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर उस रेजीडेंसी में बैरिकेडिंग की गई है।

मॉक ड्रिल के नाम पर किया दिखावा

वहीं राजस्थान में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर चिकित्सा विभाग की टेंशन बढ़ा दी है और हर तरह की कंडीशन से तैयार रहने के लिए सरकारी हॉस्पिटल को मॉकड्रिल के निर्देश दिए। हालांकि विभाग के आदेश पर सरकारी डॉक्टर ने इस मॉक ड्रिल के नाम पर केवल खानापूर्ति कर दी।

डॉक्टर्स का कहना है कि वर्तमान में कोरोना के जो केस सामने आ रहे हैं वह नए वेरिएंट XBB 1.16 के हैं। जो काफी तेजी से फैलता है। हालांकि इस वायरस में राहत की बात यह है कि इस वेरिएंट का मरीज 3 से 4 दिन में ठीक हो जाता है। उसके लक्षण भी कोई ज्यादा घातक नहीं है।

इसे भी पढ़े- आईपीएल- 2023 पर कोविड का खतरा: बढ़ते कोरोना संक्रमण से सकते में BCCI, सभी IPL टीमों को जारी की एडवाइजरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?